Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

सोने-चांदी में रौनक लौटी


  • Gold Price Today 23 October 2021: सोना-चांदी कल तेजी के साथ बंद हुआ. एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा 0.83% की तेजी के साथ 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बंद हुआ, जबकि चांदी वायदा 0.93% की तेजी के साथ 65600 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बंद हुआ.

विदेशी बाजार में भाव

वैश्विक बाजार में कल की तुलना में आज सोने की कीमत में तेजी जारी है. सोने का भाव 0.18% बढ़कर 1816.7 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया. यह मूल्य स्तर पिछले 30 दिनों ($1739.7) में देखी गई औसत सोने की कीमत से 4.24% अधिक है.

अन्य कीमती धातुओं में आज चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई. चांदी की कीमत 0.06% गिरकर 25.2 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गई. इसके अलावा प्लेटिनम की कीमतों में भी तेजी आई है. कीमती धातु प्लैटिनम 0.05% बढ़कर 1078.0 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया.