नई दिल्ली, । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को एनआईटी दिल्ली के छात्रों से बातचीत की। विदेश मंत्री ने कहा कि कोई भी देश प्रौद्योगिकी और अनुसंधान व विकास को अपनाए बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्होंने छात्रों को स्थानीय और वैश्विक विकास को समझने की भी सलाह दी।
विदेश मंत्री जयशंकर ने ली चुटकी
बता दें कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर विदेश मंत्री इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक छात्र ने उनसे सवाल किया कि उन्हें कौन सा जीवन अच्छा लगता है। इस पर विदेश मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि सबको जवानी अच्छी लगती है।
‘सबको जवानी अच्छी लगती है’
छात्र ने पूछा ‘सर आप आईएफएस अधिकारी रहे हैं, आप विदेश मंत्री भी हैं, तो आपको कौन सी लाइफ बढ़िया लगी’… इस सवाल के बाद विदेश मंत्री ने जवाब दिया
सबको जवानी अच्छी लगती है…।
विदेश मंत्री ने पेट्रोलियम उत्पादों और खाद्यान्नों की कीमतों पर कोविड महामारी और यूक्रेन युद्ध के प्रभावों का हवाला देते हुए कहा कि वैश्वीकरण ने अंदर और बाहर के बीच की सीमाओं को खत्म किया है और आपको पता होना चाहिए कि आपके आसपास क्या हो रहा है।
पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा पर क्या बोले जयशंकर?
बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में कई बदलाव हुए हैं। एस जयशंकर ने पीएम मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि लोकतांत्रिक दुनिया उनकी एक अलग छवि है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि अपनी विदेश यात्राओं में पीएम मोदी 149 करोड़ भारतीयों की ताकत और प्रतिभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। दुनिया अब भारत और उसके युवाओं की ओर देख रही है।