पटना (आससे)। बिहार में पिछले 24 घंटे में 11,407 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान राज्य में 72 हजार 658 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 15.69 फीसदी रही। जबकि एक दिन पूर्व 89,393 सैम्पल जांच में 13,534 नये कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि संक्रमण की दर 15.13 फीसदी रही थी।
24 घंटे पहले तक राज्य में कोरोना के कुल 1,09,945 सक्रिय मरीज थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य में पटना सहित छह जि़लों में कोरोना के पांच सौ से अधिक नये संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 2028 नये संक्रमित मिले।
जबकि वैशाली में 1035, गया में 662, मुजफ्फरपुर में 653, पश्चिमी चंपारण में 549 और बेगूसराय में 510 नए कोरोना संक्रमित मिले। विभाग के अनुसार राज्य के 22 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। अररिया में 211, औरंगाबाद में 356, भागलपुर में 378, दरभंगा में 139, पूर्वी चंपारण में 148, गोपालगंज में 294, जहानाबाद में 149, कटिहार में 198, खगडिय़ा में 116, मधेपुरा में 155, मधुबनी में 157, मुंगेर में 175, नालंदा में 346, नवादा में 124, पूर्णिया में 286, रोहतास में 130, सहरसा में 499, सारण में 361, सीतामढ़ी में 129, सीवान में 304 और सुपौल में 297 नए कोरोना संक्रमित मिले।