बेगूसराय (आससे)। पहसारा के कुख्यात अपराध कर्मी गोरेलाल सिंह पिता स्व। ललन सिंह सहित तीन अपराध कर्मी भारी मात्रा में असलहा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया कि लोडेड कारबाईन के साथ गोरेलाल को नया गांव थाने की पुलिस गिरफ्तार किया। उसकी निशान देही पर पहसारा के दो अन्य अपराधी को पकड़ा गया। उसके पास से पिस्टल के साथ तीन कट्टा 11 गोली बरामद किया गया। पकड़े गये अपराधिायों में सुबोध सिंह का बेटा आलोक कुमार एवं बैद्यनाथ सिंह का पुत्र चिन्टु कुमार के नाम शामिल है।
उन्होने बताया कि गोरेलाल के खिलाफ़ संगीन अपराध से जुड़े कुल 7 मामले पूर्व से दर्ज है। जबकि आलोक के विरूद्ध एक्साइज एक्ट सहित मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ नावकोठी थानाध्यक्ष संतोष कुमार व निरीक्षक त्रिभूवन ठाकुर के अलावा सशस्त्रबल के जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि गिरोह अन्य सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।