- दिल्ली में 26 जनवरी को हुई लाल किला हिंसा मामले के आरोपी लक्खा सिधाना गुरुवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शामिल हुआ. पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम जल्द ही लक्खा से फिर पूछताछ करेगी.
लक्खा करीब 2 बजे दोपहर रोहणी स्थित क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा जहां करीब 4 घंटे तक इससे पूछताछ की गई. क्राइम ब्रांच जल्द ही एक बार फिर लक्खा से पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस ने आरोपी लक्खा पर इनाम भी जारी किया हुआ है.
बता दें कि लक्खा सिधाना के खिलाफ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में 26 जनवरी लाल किला हिंसा के दो मामले दर्ज किए हैं, जिसमें रोहणी वाले मामले में उसे 16 जुलाई तक गिरफ्तारी से कोर्ट से राहत मिली हुई है.
वहीं लाल किला हिंसा में दूसरे मुख्य मामले में लक्खा को 3 जुलाई तक गिरफ्तारी से कोर्ट से राहत मिली हुई है. बता दें कि आज लक्खा मंजिदर सिंह सिरसा के साथ दिल्ली आया था जहां उसने पहले गुरुद्वारे में सिरसा के साथ मत्था टेका. फिर उनके साथ ही क्राइम ब्रांच की पूछताछ में शामिल होने रोहणी क्राइम ब्रांच गया.