मिनी ट्यूबवेल और कार्यालयका मंत्रीद्वय ने किया शिलान्यास
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवारको सारनाथमें मिनी ट्यूबवेल एवं कार्यालय शिलान्यास किया। मकर संक्रांति के अवसर पर महाराजा सुहेलदेव पार्क सारनाथ में मंत्री द्वय ने कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस के साथ सहभोज भी किया। बतौर विशिष्ट अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने कहा जिस तरीके से श्रावस्ती नरेश महाराज सुहेलदेव ने सैयद सालार गाजी को हराया था, उसी तरह से उन्हीं के वंशज अनिल राजभर ने भी सैयद सालार गाजी के वंशजों के साथ गठजोड़ करने वाले लोगों को भी राजनीतिक रूप से समाप्त कर देंगे। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने राजभर समाज का गौरव बढ़ाया। महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के नाम पर डाक टिकट जारी कर एवं महाराजा सुहेलदेव एक्सप्रेस चलाकर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के समय महाराज सुहेलदेव का नाम लेकर हम सभी राजभर समाज के लोगों का जो सम्मान बढ़ाया है इसके लिए समाज सदैव प्रधानमंत्री का ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज के कुछ लोग चोला पहनकर लोगों को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे लोग राजभर समाज की नजरों से पूरी तरह गिर गये। राजभर समाज जानता है कि इनकी राजनीति की दुकान तो बंद हो चुकी है। उनके इस कृत्य के बाद राजभर समाज ने यह फैसला कर लिया है कि अब समाज से भी इनका पूरी तरह से बहिष्कार होगा। कार्यक्रम के बाद मंत्री द्वय ने गरीबों में कंबल वितरण कर सबके साथ सहभोज भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फागू राजभर ने संचालन सोनू राजभर एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश राजभर ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर आर.के. भारद्वाज, गोपाल राजभर, संजय राजभर, तूफानी राजभर, राजेश राजभर, प्रेम पुजारी राजभर, शेखर राजभर, विजय राजभर, उदय राजभर, विजय राजभर, दिलीप राजभर आदि उपस्थित रहे।