News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Independence Day: लाल किले पर मल्टी लेयर सिक्योरिटी, एंट्री गेट पर कंटेनर की ऊंची दीवार


  • नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के लिए इस साल लाल किले की सुरक्षा काफी ज्यादा सख्त की गई है। जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। लाल किले पर मल्टी लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए एंट्री गेट पर कंटेनर की दीवार, एनएसजी स्नाइपर्स, स्वाट कमांडो, ऊंची इमारतों पर शार्पशूटर सहित सुरक्षा रिंग को किले के चारों ओर रखा गया है। पुलिस के अनुसार, जम्मू में हाल ही हुए ड्रोन हमले के मद्देनजर लाल किले में एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं।

स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों सख्त इंतजाम किए हैं। इस बार लाल किले पर सुरक्षा में कंटेनर का सहारा भी लिया जा रहा है। किले के मेन एंट्री गेट पर अवरोधक के रूप में कई मंजिला ऊंचे कंटेनर रखे गए हैं। लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम फिट किया गया है। हवाई हमले के अलर्ट को देखते हुए पुलिस ने ऊंची इमारतों पर एंटी एयर क्राफ्ट मशीन गन लगाई हैं लाल किले और इसके आसपास पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती के साथ 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे।