Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

इग्नू ने AICTE अप्रूव्ड मैनेजमेंट कोर्सेज के संबंध में की ये महत्वपूर्ण घोषणा,


  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने AICTE अप्रूव्ड मैनेजमेंट कोर्सेज के संबंध में की ये महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसके अनुसार, इग्नू ने कहा कहा है कि, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से अनुमोदित मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन ओवदन कर सकेंगे। ऐसे में छात्र-छात्राएं मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग एंड फाइनेंस) (एमबीएफ) में आवेदन करने वाले छात्र अपने आवेदन ऑनलाइन मोड में जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है। इसलिए जो भी स्टूडेंट्स इन कोर्सेज के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इस दौरान कर सकते हैं। इन कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं इस अवधि तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

वहीं इन कोर्सेज से जुड़ी डिटेल्स जैसे कोर्स के लिए योग्यता, अवधि, शुल्क, पाठ्यक्रम आदि ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है। एमबीए प्रोगाम्स के अलावा, इग्नू मैनेजमेंट में कई अन्य पीजी डिप्लोमा कोर्सेज संचालित कर रहा है। इसके अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रमों में पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट (पीजीडीएमएम), पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट (पीजीडीएफएम), पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (पीजीडीएचआरएम) और पीजी डिप्लोमा इन ऑपरेशंस मैनेजमेंट (पीजीडीओएम) शामिल हैं। वहीं इन पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2021 है। इग्नू ने उन छात्रों के लिए भी रजिस्ट्रेशन की वैधता बढ़ा दी है, जिनका पंजीकरण जून 2021 में समाप्त हो गया था। ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एक अपडेट के अनुसार कोरोना (कोविड-19) महामारी के चलते उत्पन्न हुई परिस्थितियों के कारण