चकिया। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 मां काली नगर निर्भय दास रोड पर स्थित प्राइवेट लॉन लक्ष्मी पैलेस में ब्राह्मण समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होने की जरूरत है तथा समाज में उनको ऊंचा स्थान पर प्रतिष्ठित माना गया है जिसके वे भागीदार हैं। शिक्षा व संस्कार में ही ब्राम्हण समाज का हित निहित है। बच्चो को बेहतर शिक्षा व संस्कार देने का आह्वान करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज भी समाज का एक बड़ा वर्ग गरीबी, लाचारी, बेबसी के साथ आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसके पूर्व भगवान परशुरामए विवेकानंद समेत समाज के विभूतियो के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजली अर्पित की। सम्मेलन में नरेंद्रनाथ द्विवेदी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सम्मेलन में आए अतिथियों का स्वागत विधायक शारदा प्रसाद ने किया। सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दूबे, अरविंद पांडेय उर्फ पिक्क, नागेश पांडेय, अवनीश द्विवेदी, विजय शंकर पाण्डेय, प्रमिला शुक्ला, दीपक त्रिपाठी, मीनू पाठक, मदन पांडेय, अनिल पांडेय, रामा शंकर दुबे, संजय दुबे, सुनील उपाध्याय आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता समाजसेवी डाक्टर गीता शुक्ला संचालन विजयानंद द्विवेदी धन्यवाद ज्ञापन आयोजक विधायक प्रतिनिधि अश्विनी दूबे ने किया।