News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ स्वास्थ्य

100 करोड़वां टीका लगवाने वाले से मिले PM नरेंद्र मोदी,


  • पीएम नरेंद्र मोदी आम लोगों से भी सीधे संवाद और संपर्क की अपनी शैली के लिए जाने जाते हैं। गुरुवार को देश के 100 करोड़ कोरोना टीकों के लक्ष्य को हासिल करने के दौरान भी उनका यह अंदाज नजर आया। इस मौके पर दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद किया। इसके साथ ही वहां कोरोना वैक्सीन की डोज लेने आए लोगों से भी पीएम नरेंद्र मोदी ने बात की और हेल्थवर्कर्स से पूछा कि आखिर इस टास्क को पूरा करने के दौरान क्या चुनौतियां उनके सामने आईं।

दिव्यांग बेटी से सुना, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’

यही नहीं कोरोना का 100 करोड़वां टीका लगवाने वाले दिव्यांग अरुण रॉय से भी मुलाकात की। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के सामने ही कोरोना का पहला टीका लगा। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि यह पहला टीका है या फिर दूसरा। यही नहीं जब अरुण रॉय ने कहा कि यह उनका पहला टीका है तो फिर पीएम नरेंद्र मोदी ने इस देरी की वजह भी पूछी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कोरोना टीका लगवाने आई एक दिव्यांग बेटी से भी बात की। उन्होंने पूछा कि आप क्या करती हैं तो बेटी ने कहा कि आप क्या करती हैं तो उसने कहा कि मैं गाने गाती हूं। इस पर मोदी ने कहा कि मुझे भी कुछ सुनाओ। पीएम मोदी के कहने पर टीका लगवाने आई लड़की ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’ गाना गाया।

पीएम मोदी ने नर्स से पूछा, कोई मरीज टीका लगने पर चिल्लाया तो नहीं

दिलचस्प संयोग यह भी रहा कि 100 करोड़वां टीका लगवाने वाले अरुण रॉय पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ही रहने वाले हैं। अरुण रॉय ने पीएम मोदी से हुई मुलाकात को लेकर कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मुझसे पूछा कि आपने इतनी देर से टीका क्यों लगवाया। रॉय ने कहा कि मेरे लिए आज का दिन सौभाग्यशाली था कि पीएम नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात हुई।’ इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक नर्स से भी मुलाकात की और पूछा कि क्या टीका लगवाने वाला कोई ऐसा शख्स भी आया, जिसे दर्द हुआ हो या फिर चिल्लाया हो। यही नहीं उन्होंने इस दौरान अस्पताल में मौजूद सुरक्षा कर्मियों और अन्य स्टाफ से भी मुलाकात की।