पटना

बिहार दिवस के लिए सज कर तैयार हुआ गांधी मैदान


कल से शुरू होगा तीन दिवसीय आयोजन

      • कैलाश खेर, रेखा भारद्वाज, सुखविंदर सिंह हुसैन बंधु आयेंगे पटना
      • सीएम करेंगे उद्घाटन, समापन समारोह में रहेंगे राज्यपाल

(आज समाचार सेवा)

पटना। बिहार दिवस (22 मार्च) पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर सरकार की ओर से की जा रही तैयारी पूरी हो गई है। पटना के गांधी मैदान में बिहार के आर्टिस्ट की प्रतिभा भी खूब दिख रही है। पीपल के पांच पत्तों के बीच पानी की एक बूंद को खूबसूरती से बीच सेंटर पर लगाया गया है। इसके नीचे टीन के चदरे से पक्षी बनाया गया है। यह जीवन, नेचर, हैप्पीनेस को दिखा रहा है। इसे बनाने वाले कलाकारों में साहेबगंज के अमृत प्रकाश साह और मुंगेर के आर्टिस्ट विधान ने खूबसूरती से सौंदर्यबोध उकेरा है। उक्त जानकारी शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपने प्रस वक्तव्य में दी।

बिहार दिवस का आयोजन 22, 23 और 24 मार्च यानी तीन दिनों तक चलेगा। उद्घाटन सत्र में ड्रोन का कतरब गांधी मैदान में देखने लायक होगा। कैलाश खेर, रेखा भारद्वाज और सुखविंदर सिंह का गायन मुख्य मंच की सबसे बड़ी खूबसूरती होगी। एसकेएम में मेहमूद फारुखी, कर्ण कथा सुनाएंगे। अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को गजल गाते हुए आप सुन सकेंगे। ठुमरी गाने सुरेन्द्र शर्मा आएंगे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का विजन खास तौर पर दिखेगा। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 मार्च को संध्या 5.30 बजे बिहार दिवस का उद्घाटन करेंगे। बिहार दिवस के समारोह का समापन 24 मार्च शाम 5.30 बजे मुख्य अतिथि राज्यपाल फागू चौहान करेंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि गांधी मैदान पटना में बीईपी पवेलियन, किलकारी पवेलियन, जन शिक्षा पवेलियन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के लिए सांस्कृतिक पवेलियन तैयार किए गए है जिसमें 3 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, वन पर्यावरण जलवायु परिवर्तन विभाग पर्यटन विभाग, जीविका आदि विभागों द्वारा पवेलियन तैयार किया जा रहा है। उद्योग विभाग द्वारा अपने पवेलियन में दिल्ली हाट की तर्ज पर पटना हाथ लगाया जा रहा है जिसमें उद्योग विभाग द्वारा प्रोत्साहित उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

इस अवसर पर एनबीटी के सहयोग से पुस्तक मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा पटना में पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 500 की संख्या में ड्रोन शामिल होंगे। गांधी मैदान पटना में बिहार का पर्यटन मानचित्र तैयार किया जा रहा है जिसमें बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया जाएगा। पटना में बिहार के विभिन्न जिलों से गुजरने वाली सभी नदियों को राज्य के मानचित्र पर दर्शाते हुए प्रदर्शित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 22 मार्च को कैलाश खेर द्वारा, 23 मार्च को रेखा भारद्वाज द्वारा और 24 मार्च को सुखविंदर सिंह द्वारा कार्यक्रम किए जाएंगे। श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में महमूद फारुकी द्वारा कर्ण कथा, अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन द्वारा गजल, सुनंदा शर्मा द्वारा ठुमरी, लव बंदिश लिप्स द्वारा फ्यूजन और अन्य ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा लोकगीत व कथक की प्रस्तुति की जाएगी। बीएमपी पटना के द्वारा डॉग शो और पुलिस बैंड आकर्षण का केंद्र रहेगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पहली बार स्थानीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराई गई है जिसके तहत उनके द्वारा 3 दिन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में भिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर सभी 38 जिलों से बच्चे और शिक्षक आमंत्रित किए गए हैं।