-
-
- निचले पायदान से जुड़े लोगों से प्रशासन लें सहयोग : रिंकू यादव
- जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न
-
जहानाबाद। समाहरणालय अवस्थित ग्राम कंपलेक्स भवन में मंगलवार को मंत्री लघु जल संसाधन एवं अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग सह प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिहार एमएलसी डॉ प्रमोद कुमार, एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू, जहानाबाद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, घोषी विधायक रामबली सिंह यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी उपस्थित थी। बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य, पंचायती राज, श्रम, विद्युत, शिक्षा, पीएचइडी, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण, लघु सिंचाई, जल संसाधन, आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन आदि विभागों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष ने जिले में स्वास्थ्य की बेहतरी, विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए एपीएचसी तथा यूपीएचसी के निर्माण को लेकर वांछित भूमि को ससमय उपलब्ध कराने को लेकर निदेशित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की अगली बैठक में सभी अंचलाधिकारी भी सम्मिलित होना सुनिश्चित करें।
वहीं एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि मैं पंचायत प्रतिनिधियों के हक व मान सम्मान की लड़ाई लडूंगा। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को सलाह देते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के सबसे निचले पायदान से जुड़े वार्ड सदस्यों से सहयोग लें व उन्हें मान सम्मान देने का काम करें।
इसके साथ ही अंत में विधायको ने सभी पदाधिकारियों को तत्पर होकर सरकार की योजनाओं को ससमय पटल पर कार्यान्वित करने को निर्देशित किया तथा गर्मी एवं आगामी बाढ़ सुरक्षा को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। इसके अलावा पीड़ितों को ससमय मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रभारी मंत्री सह अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमि से संबंधित मामलों के लिए सभी अंचल अधिकारियों को ससमय अनापत्ति पत्र निर्गत करने हेतु निर्देशित करें तथा स्वास्थ्य से संबंधित निर्माण कार्यो का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।