Latest News झारखंड रांची

Jharkhand: हेमंत सोरेन के करीबी रहे रवि केजरीवाल ने उगले कई राज… ईडी को बताए सारे सीक्रेट…


 

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand IAS Pooja Singhal झारखंड मुक्ति मोर्चा से निष्कासित पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे। ईडी की टीम ने उनसे देर शाम 5.30 बजे तक पूछताछ की। रवि केजरीवाल कभी झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के करीबी हुआ करते थे और पार्टी का पूरा कोष संभालते थे। सूचना है कि ईडी के अधिकारी उनसे झामुमो में आने वाले चंदे के एक-एक पाई का हिसाब ले रहे हैं।

हेमंत सोरेन के करीबी थे रवि केजरीवाल, अब खोल रहे सारे राज

ईडी यह भी जानकारी लेने की कोशिश में है कि झामुमो सुप्रीमो के परिवार का क्या-क्या कारोबार है? जैसे खनिज पट्टा, जमीन, मकान के अलावा चल व अचल संपत्ति कितनी है? झारखंड मुक्ति मोर्चा में कोषाध्यक्ष का पद उसने कब से कब तक संभाला। उसने ही अपने कार्यकाल में अमित अग्रवाल से झामुमो में पहचान कराई। यह वही अमित अग्रवाल है, जिसका कंस्ट्रक्शन व वनस्पति घी का कारोबार है और जिसके ठिकाने पर सितंबर 2020 में आयकर विभाग ने छापेमारी भी की थी।