Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Amritsar केंद्रीय जेल फताहपुर में गैंगवार दो गुटों में खूनी टकराव


अमृतसर, केंद्रीय जेल फताहपुर में दो गुट शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे के करीब आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

दोनों गुटों में आपसी रंजिश चल रही थी। दोनों गुटों को अलग-अलग करने के लिए जेल में तैनात सीआरपीएफ की टुकड़ियों को हलके बल का इस्तेमाल करना पड़ा। थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने दोनों गुटों के करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दो गुटों का हुआ था झगड़ा

जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल फताहपुर की बैरक नंबर दो व तीन में शनिवार की सुबह छह बजे के करीब दो गुटों का झगड़ा हो गया। घटनास्थल पर अधिकारी जब पहुंचे तो पता चला कि हवालाती गुरभेज सिंह उर्फ भेजा निवासी चौटाला थाना सदर तरनतारन, हवालाती राहुल निवासी गांव चविंडा देवी थाना कत्थूनंगल, हवालाती भरत निवासी गांव चविंडा देवी बैरक नंबर तीन के बाहर हवालाती नवतेज सिंह उर्फ दोधी निवासी चोहला खुर्द चोहला साहिब तरनतारन झगड़ा करने के लिए पहुंचे थे।

साथ ही हवालाती गगनदीप सिंह निवासी प्रीत नगर थाना लोपोके, हवालाती हरजिंदर सिंह निवासी थिंद व डाकघर वेरोके थाना लोपोके, हवालाती गुरदीप सिंह निवासी बाऊली इंद्रजीत बटाला गुरदासपुर, हवालाती जुगराज सिंह उर्फ टिड्डी निवासी छज्जलवडी थाना खलचियां, हवाललाती अभी निवासी करतार नगर छेहरटा पहुंचे।

दोनों गुटों में पुरानी रंजिश

हवालाती भवरीत उर्फ बावी उर्फ बोबी निवासी मकान निंबर 154 डोगरा मोहल्ला नजदीक गुरुद्वारा कंद साहिब बटाला गुरदासपुर, हवालाती सुखराज सिंह उर्फ काका निवासी पड्डा थाना डेरा बाबा नानक जिला गुरदासपुर और हवालाती खुशहालबीर सिंह उर्फ चिंटू निवासी चेला मौड़ कालोनी नजदीक डीएसपी दफ्तर खेमकरण रोड भिखीविंड भी झगड़ा करने के लिए पहुंचे थे। इन दोनों गुटों में पुरानी रंजिश चली आ रही थी।

मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू

सुबह साढ़े छह बजे के करीब जब तीनों हवालाती बैरक नंबर तीन के बाहर आए तो एक दूसरे के साथ झगड़ा करने लगे। दोनों गुटों में खूनी टकराव हुआ, जिसमें पहले गुट के तीनों हवालाती घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जेल प्रशसान की तरफ से सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।