Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

Bhopal: टक्‍कर के बाद बोनट पर जा गिरा पुलिसवाला, चालक ने 300 मीटर दौड़ाई कार


भोपाल। भोपाल शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। चेकिंग कर रहे सिपाही की सांसे तब सांसत में आ गई, जब उसने एक ब्लैक फिल्‍म लगी कार को रोका और चालक उसे टक्‍कर मारकर आगे बढ़ने लगा।

 

दरअसल, सिपाही ने चालक से कार साइड में लगाने की बात कही ही थी कि, तभी उसने तेज रफ्तार में कार चला दी, जिसके बाद सिपाही कार के बोनट पर जा पहुंचा। तब भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और भगाता रहा।

इसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारि‍यों ने बाइक से पीछा करते हुए लगभग 300 मीटर की दूरी पर कार को रोक लि‍या। कॉन्‍स्‍टेबल की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की कोशि‍श, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कार को भी जब्त कर लिया। युवक के साथ कार में एक युवती भी बैठी हुई थी।

ट्रैफिक डीसीपी ने दी घटना की पूरी जानकारी

डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने बताया कि शाम के समय पिपलानी पेट्रोल पंप चौराहा पर शाम छह बजे चेकिंग प्वाइंट लगा हुआ था। शीशे पर ब्‍लैक फिल्‍म लगी देख सिपाही राहुल जायसवाल ने एक कार को रोका था।

वह कार के बोनट पर झुकते हुए चालक से कार को साइड में लगाने को कह रहा था, लेकिन तभी ड्राइवर ने तेज रफ्तार से कार आगे बढ़ा दी। जिससे राहुल कार के बोनट पर टंगा रह गया।

कार को रुकती ना देख वह बोनट पर बैठ गया। घटना को देख राहुल के साथी पुलिसकर्मि‍यों ने कार का पीछा किया और करीब 300 मीटर दूर रत्नागिरी चौराहे पर कार रुकवाकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।

आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज

पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने जानकारी दी कि आरोपी कार ड्राइवर की पहचान अवधपुरी के रहने वाले 29 वर्षीय सुजय सिंह के रूप में हुई है। वह एक ऑटोपार्ट्स बनाने वाली कंपनी में काम करता है। घटना के समय कार में उसकी महिला मित्र भी बैठी हुई थी। सिपाही राहुल जायसवाल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है। घटना में राहुल को गंभीर अंदरूनी चोट लगी हैं। उसका इलाज चल रहा है।