News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

Bihar : प्रशांत किशोर की नीतीश को चुनौती, कहा- BJP से मतलब नहीं तो राज्यसभा में पद छोड़ें जदयू सांसद


पटना, । बिहार में जन सुराज के जरिए राजनीतिक जमीन की तलाश में जुटे प्रशांत किशोर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर ले रहे हैं। अपनी यात्रा के दौरान आए दिन प्रदेश के सियासी दलों पर भी निशाना साध रहे हैं। सीएम नीतीश के बीजेपी के साथ संपर्क के दावे को मुख्यमंत्री द्वारा खारिज करने के बाद अब पीके ने नया सियासी वार किया है। 

राज्यसभा के उपसभापति का पद छोड़ें जदयू के सांसद

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के संपर्क में हैं। जिसके बाद जदयू, राजद और यहां तक की बीजेपी ने भी पलटवार किया। सीएम नीतीश कुमार ने भी पीके के दावे पर तंज कसा था। जिसके बाद अब प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश से मांग की है कि अगर भाजपा से कोई लेना देना नहीं है तो अपने सांसद को राज्यसभा के उपसभापति का पद छोड़ने के लिए कहें। गौरतलब है कि बीजेपी से रिश्ता खत्म होने के बाद भी जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश राज्यसभा के उपसभापति हैं। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर यह मांग की है।

बीजेपी से हाथ मिलाने पर मांझी देंगे सीएम का साथ

पिछले दिनों प्रशांत किशोर के दावे के बाद हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव है। बिहार के हित में यदि मुख्यमंत्री इस तरह का कदम उठाते हैं, तो वह स्वागत करेंगे। लेकिन फिलहाल इस तरह के हालात नहीं हैं।

पीके के दावे पर नीतीश ने कसा तंज

सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी के संपर्क में होने और फिर से पाला बदलने वाले दावे पर मुख्यमंत्री ने तंज कसा। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि पब्लिसिटी के लिए प्रशांत किशोर इस तरह का बयान देते रहते हैं। वो प्रचार के लिए कुछ भी बोलते हैं। हमें इनसब चीजों से फर्क नहीं पड़ता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था एक वक्त था जब वो प्रशांत किशोर का मानते थे। लेकिन जिन लोगों को मैंने इज्जत दी वो आज क्या क्या बोलते रहते हैं।