News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड झारखंड नयी दिल्ली पंजाब बंगाल मध्य प्रदेश रांची राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

Breaking News Today : सुखबीर बादल ने उठाए पंजाब सरकार पर सवाल, बोले- मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं हैं भगवंत मान


HighLights

  1. जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।
  2. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं।
  3. पीएम मोदी ने दी ‘पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन’ योजना की सौगात, बोले- सरकार अनाथ बच्चों के साथ खड़ी है

नई दिल्ली, ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन’ योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं जानता हूं कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में आया ये बदलाव कितना मुश्किल है। वहीं, नेपाल में तारा एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान की जगह पता लगा लिया गया है। नेपाल सेना ने घटनास्थल का फोटो जारी किया है। जिसमें दुर्घटनाग्रस्त विमान दिखाई दे रहा है। अमेरिका में एक बार फिर से गोलाबारी की घटना सामने आई है। ताजा मामला ओक्लाहोमा में स्मृति दिवस समारोह का है, जहां फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। वहीं, भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 142वें कोर्स की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया।

  • सीएम शिवराज ने लिया तैयारियों का जायजा

     

    मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के भोपाल दौरे से पहले स्टेट हैंगर में तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा हम यहां उनका स्वागत करेंगे और वो कार्यकर्ताओं के सम्मेलन और कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।

  • UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 परिणाम घोषित किया

     

    UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने टाप तीन रैंक हासिल की है।

  • किसान नेता राकेश टिकैत का बयान

     

    बेंगलुरु में खुद पर हुए स्याही हमले के बाद भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि ये जिम्मेदारी यहां के पुलिस की है। यहां पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया है। पूर्ण रूप से सरकार की मिलीभगत से ये काम हुआ है।

  • पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने पंजाब सरकार पर उठाए सवाल

     

    पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वारिंग ने बताया कि परिवार पर पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार के लिए दबाव बनाया जा रहा है। DGP ने PC में कहा था कि इसके गैंगस्टरों से संबंध हैं। परिवार ने कहा कि उनका और उनके बेटे का ऐसे अपमान नहीं होना चाहिए, उनका ऐसा कोई संबंध नहीं था। DGP को माफी मांगनी चाहिए। परिवार ने मांग की है कि एक मौजूदा HC जज के तहत एक समिति बनाई जाए, NIA-CBI की मदद ली जाए। जब खतरे की आशंका थी और इसे सार्वजनिक किया गया था तो सुरक्षा क्यों वापस ली गई? उन्होंने कार्रवाई की मांग की है और कहा कि पोस्टमार्टम तभी होगा जब सभी 3 मांगें पूरी होंगी।

  • राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक कमांडरों के सम्मेलन की अध्यक्षता की

     

    दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक कमांडरों के सम्मेलन की अध्यक्षता की।

  • किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई काली स्याही

     

    कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गई है।

  • पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मान सरकार पर साधा निशाना

     

    पंजाब गवर्नर से मिलने के बाद पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार शर्मा ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस सरकार में ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन कत्ल नहीं हुआ। पंजाब ने कल मशहूर पंजाबी गायक को खो दिया। ये सरकार मान साहब चला ही नहीं रहे हैं, असल में ये सरकार केजरीवाल साहब और राघव चड्ढा की कठपुतली है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एक गोपनीय विषय है लेकिन विज्ञापनों के माध्यम से चलने वाली इस सरकार ने 424 लोगों की सुरक्षा को कम किया और उसे मीडिया के माध्यम से सबको बता दिया, ये सभी कागजात गुप्त रहते हैं। जिन्होंने नियम तोड़ा है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

  • सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार- डीजीपी पंजाब

    पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैंने उसे कभी गैंगस्टर नहीं कहा। लारेंस बिश्नोई गिरोह ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा।

  • अब तक 16 शव किए गए बरामद

     

    नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बताया कि विमान दुर्घटना स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने अब तक 16 शव बरामद किए हैं।

  • सुखबीर सिंह बादल ने उठाए पंजाब सरकार पर सवाल

     

    पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर पंजाब गर्वनर के साथ बैठक के बाद SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा अगर पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लेने का गलत फैसला नहीं लिया होता, तो वह बच जाते। अकाली दल ने इस मामले में केंद्रीय स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की है। उन्होंने आगे कहा हमें पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के लिए एके-94 राइफल का इस्तेमाल किया गया था। हम मांग करते हैं कि पंजाब सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए। भगवंत मान मुख्यमंत्री पद के लायक नहीं हैं।

  • तिहाड़ जेल से हो सकता है मूसेवाला की मौत की साजिश का संबंध

     

    सूत्रों की मानें तो सिद्धू मूसेवाला की मौत की साजिश का संबंध दिल्ली की तिहाड़ जेल से हो सकता है। इस सिलसिले में जेल से एक फोन नंबर मिला है। कुछ दिन पहले शाहरुख नाम के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ संवाद करने के लिए एक मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा था। लारेंस बिश्नोई और उनके सहयोगियों, और काला जत्थेदी और काला राणा से दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ द्वारा सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

  • सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

     

    कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा मानसा जिले में स्थित गायक सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे। यहां उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मुलाकात की। बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर उनके बेटे की मौत की सीबीआई (CBI) और एनआईए (NIA) जांच की मांग की है।

     


  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सीएम केजरीवाल के आवास का घेराव

     

    दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

  • पी. चिदंबरम ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन किया दाखिल

     

    चेन्नई में कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

  • सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी की जांच कर रही फोरेंसिक टीम

     

    पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मामले में तेजी से जांच चल रही है। इस बीच फोरेंसिक टीम मानसा पुलिस स्टेशन में मौजूद पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी जांच कर रही है।

  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने खोल दी कानून-व्यवस्था की पोल- सुनील जाखड़

     

    भाजपा नेता सुनील जाखड़ ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पंजाब में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति की पोल खुल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है, उनके लिए पंजाब पुलिस को पेशेवर रूप से गैर-राजनीतिक और निष्पक्ष खतरे का आकलन करना चाहिए।

  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया AAP कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

     

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

  • पंजाब सरकार करेगी जांच के लिए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध

    मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पंजाब सरकार, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराएं।

  • सुरक्षा घटाने के फैसले पर पंजाब सीएम ने दिए जांच के आदेश

     

    पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सीएम मान ने डीजीपी के कल के बयान पर भी सफाई मांगी है, राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

  • यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान

     

    यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। शेष 2 नाम नामांकन की अंतिम तिथि से पहले ही पता चल जाएंगे।

  • तारा एयर के विमान में सवार 14 लोगों के शव हुए बरामद

     

    नेपाली सेना के अनुसार, तारा एयर के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार 14 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों की पहचान होना अभी बाकी है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल का कहना है कि हमें संदेह था कि विमान में सवार सभी यात्रियों की जान चली गई है। हमारे प्रारंभिक आकलन से भी पता चलता है कि विमान दुर्घटना में कोई भी नहीं बच सकता है।

  • पंजाब कैबिनेट की बैठक स्थगित

     

    मनसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की घटना के बाद आज होने वाली पंजाब कैबिनेट की बैठक को स्थगित कर दिया गया है।

     


  • एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे- जयंत चौधरी

     

    राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया हमने पूरी की है और मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे। मैं अखिलेश यादव जी को, समाजवादी पार्टी को और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद देता हूं।

  • जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन

    जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए किया नामांकन

     

    जयंत चौधरी ने लखनऊ में राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे।

  • मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकी

     

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के गुंडीपोरा मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया है। अब तक कुल 2 आतंकवादी मारे गए हैं। दो राइफल बरामद हुई है।

     


  • आठ वर्षों में भारत ने ऊंचाई हासिल की- पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते आठ वर्षों में भारत ने जो ऊंचाई हासिल की है, वो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। आज दुनिया में भारत की आन-बान-शान बढ़ी है, वैश्विक मंचों पर हमारे भारत की ताकत बढ़ी है और मुझे खुशी है कि भारत की इस यात्रा का नेतृत्व युवा शक्ति ही कर रही है।

  • आयुष्मान हेल्थ कार्ड से बच्चों को मिलेगी 5 लाख तक के इलाज की सुविधा- पीएम

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन के माध्यम से आपको आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है, इससे 5 लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा भी आप सब बच्चों को मिलेगी। इस फंड ने कोरोना काल के दौरान अस्पताल तैयार करने में, वेंटिलेटर्स खरीदने, ऑक्सीजन प्लांट लगाने में भी बहुत मदद की। इस वजह से कितने ही लोगों का जीवन बचाया जा सका, कितने ही परिवारों का भविष्य बचाया जा सका।

  • भ्रष्टाचार और क्षेत्रीय भेदभाव से बाहर निकल रहा देश- पीएम मोदी

     

    PM मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज जब हमारी सरकार अपने 8 वर्ष पूरे कर रही है तो देश का आत्मविश्वास, देशवासियों का खुद पर भरोसा अभूतपूर्व है। भ्रष्टाचार, हजारों करोड़ के घोटाले, भाई-भतीजावाद, देशभर में फैल रहे आतंकी संगठन, क्षेत्रीय भेदभाव, जिस कुचक्र में देश 2014 से पहले फंसा हुआ था उससे बाहर निकल रहा है।

  • 23 साल का होने पर बच्चों को मिलेंगे 10 लाख रुपये- पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा जब ऐसे बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा पूरी कर लेंगे, तो भविष्य के सपनों के लिए अधिक धन की आवश्यकता होगी। इसके लिए 18-23 साल की उम्र के युवाओं को हर महीने वजीफा मिलेगा और 23 साल के होने पर उन्हें 10 लाख रुपये मिलेंगे।

  • पूरा देश आपके साथ है- प्रधानमंत्री मोदी

     

    प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन, आप सभी ऐसे कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है, जिनके माता और पिता, दोनों नहीं रहे। यह इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ है।

  • अनाथ बच्चों की तकलीफ शब्दों में कहना मुश्किल- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मैं जानता हूं कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में आया ये बदलाव कितना मुश्किल है। हर दिन का संघर्ष, हर दिन की तपस्या। आज जो बच्चे हमारे साथ हैं, जिनके लिए ये कार्यक्रम हो रहा है, उनकी तकलीफ शब्दों में कहना मुश्किल है। पीएम ने आगे कहा यदि किसी को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए, उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण की आवश्यकता है, तो उसमें भी PM-CARES मदद करेगा। अन्य दैनिक जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से उनके लिए हर महीने 4,000 रुपये की व्यवस्था भी की गई है।

  • कोरोना ने हंसते खेलते परिवारों की खुशियां छीन ली- पीएम मोदी

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया। पीएम मोदी ने कहा जीवन हमें कई बार अप्रत्याशित मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है। ऐसी स्थितियां जिनकी हमने कल्पना भी नहीं की होती है। हंसते खेलते हुए अचानक अंधेरा छा जाता है और सब कुछ बदल जाता है। कोरोना ने अनेकों परिवारों में ऐसा ही कुछ किया है।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा मैं जानता हूं कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले लोगों के लिए स्थिति कितनी कठिन है। यह कार्यक्रम उन बच्चों के लिए है जिन्होंने महामारी के दौरान अपने माता-पिता को खो दिया है। पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना ऐसे बच्चों के लिए एक प्रयास है।

  • पीएम ने दी ‘पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन’ योजना की सौगात

    पीएम ने दी 'पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन' योजना की सौगात

     

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को जारी किया।

  • कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान

     

    कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि चाहे समान नागरिक संहिता हो या कुछ और इसे भारतीय संविधान की आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए। भारतीय संविधान में निदेशात्मक सिद्धांत कहता है कि समान नागरिक संहिता होना चाहिए। लेकिन निदेशात्मक सिद्धांत ने नहीं कहा कि मौलिक अधिकार मयने नहीं रखते। उन्होंने आगे कहा कि मौलिक अधिकार क्या है उसकी जांच होनी चाहिए और यह समान नागरिक संहिता पर प्रभाव पड़ रहा या नहीं ये कोर्ट तय करेगा।

  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर मनीष तिवारी ने जताया दुख

     

    सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में नई सरकार बनी है, तब से कुछ कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या, मोहाली में पंजाब इंटेलिजेंस मुख्यालय पर हमला, जालंधर में एक पुलिस कर्मियों पर हमला और अब सिद्धू मूस वाला की हत्या के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की श्रृंखला शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि जाहिर सी बात है कि कोई नई सरकार की लाल रेखाओं को परखने की कोशिश कर रहा है। मैं सीएम भगवंत मान से पुलिस को विश्वास में लेने और राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध करना चाहता हूं। यदि किसी सीमावर्ती राज्य की शांति भंग होती है तो इसके विभिन्न निहितार्थ हो सकते हैं।

  • सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार

    सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार

     

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए।

  • ICMR ने दी कोरोना टेस्ट के बारे में जानकारी

     

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 2,78,267 सैंपल टेस्ट किए गए। देश में कल तक कुल 85,00,77,409 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

  • कम्युनिटी हाल के अंदर आइइडी विस्फोट में एक की मौत

     

    मणिपुर के खोंगजोम के सपम मयाई लेइकाई में एक कम्युनिटी हाल के अंदर आइइडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में थौबल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

  • सेना के जवानों ने की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत

     

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर सेना के जवानों ने एलओसी क्षेत्र में योग कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की।

  • 24 घंटे में मिले COVID-19 के 2,706 नए केस

     

    भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 2,706 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2,070 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई है।
    कुल मामले: 4,31,55,749
    सक्रिय मामले: 17,698
    कुल रिकवरी: 4,26,13,440
    कुल मौतें: 5,24,611
    कुल वैक्सीनेशन: 1,93,31,57,352

  • ट्रक और एक खड़ी लारी में भीषण टक्कर से 6 लोगों की मौत

     

    आंध्र प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। राज्य के पलनाडु जिले में एक ट्रक और एक खड़ी लॉरी के बीच भयानक टक्कर हुई है। इस सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और दस अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को नरसरावपेट के गुरजाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    कल्पना सैनी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाना हमारे लिए सम्मान की बात- सीएम

     

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में मातृशक्ति को हमेशा से सम्मान दिया जाता है। विधानसभा की अध्यक्ष रितु खंडूरी बनी हैं वो उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा की स्पीकर हैं, पार्टी हाईकमान ने राज्यसभा में पहली महिला कल्पना सैनी को प्रत्याशी के रूप चयन किया है ये हमारे लिए सम्मान की बात है।

  • सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

     

    सोमवती अमावस्या के अवसर पर लोगों ने यूपी के प्रयागराज में संगम घाट पर पूजा की और स्नान किया।

  • गंगोत्री हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरा टैंपो ट्रेवल खाई में गिरा

     

    गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोपांग के पास रविवार देर रात को तीर्थयात्रियों का एक टैपो ट्रेवल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो तीर्थयात्री की मौत हुई है तथा 13 घायल हुए हैं। वाहन चालक सहित 13 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।


  • आज कई राज्यों में हो सकती है बारिश

     

    केरल में मानसून की एंट्री के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून का इंतजार तेज हो गया है। कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में भी प्री मानसून गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में केरल के बाकी इलाकों के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में मानसून आगे बढ़ेगा। साथ ही दिल्ली में आज 30 मई को बारिश हो सकती है। राजस्थान के कई जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है।


  • सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

    सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

     

    पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। सिद्धू मूसेवाला की कल 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भगवंत मान सरकार पर उठाए सवाल

     

    सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की जिस तरह से हत्या की गई है, उसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को तुरंत पद स इस्तीफा देना चाहिए। भगवंत मान किस मुंह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े होंगे।

  • मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी

     

    जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, पुलवामा के गुंडीपोरा इलाके में मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा गया है।

  • सिद्धू मूसे वाला के घर पहुंचे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह

     

    पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला के घर पहुंचे। यहां उन्होंने पंजाबी गायक के परिवार से मुलाकात की। बता दें कि मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

     


  • सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान

     

    हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने स्नान किया। SP सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आज सोमवती अमावस्या का स्नान है। श्रद्धालुओं ने रात के करीब 12 बजे से ही स्नान करना शुरू कर दिया था और ब्रह्म मुहूर्त में काफी श्रद्धालुओं ने स्नान किया। सही आंकड़ा शाम की आरती के बाद ही पता चलेगा कि कितने श्रद्धालुों ने स्नान किया है। उन्होंने कहा हमें लगा था कि इस बार काफी ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आएंगे जिसको लेकर हमारी तैयारी पूरी थी। जगह-जगह पर फोर्स तैनात किया गया है, ताकि लोगों को दिक्कत ना हो।

  • एनडीए के 142वें कोर्स की पासिंग आउट परेड का आयोजन

     

    भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 142वें कोर्स की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया।

  • अमेरिका में फिर सामने आई गोलीबारी की घटना

     

    अमेरिकी मीडिया के अनुसार, ओक्लाहोमा में स्मृति दिवस समारोह के दौरान हुई गोलीबारी में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 7 लोग घायल हुए हैं।

  • नेपाली सेना ने लगाया दुर्घटनाग्रस्त विमान का पता

     

    नेपाल की सेना ने सोमवार को उस स्थान का पता लगा लिया है, जहां रविवार को एक नेपाली निजी एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। नेपाल सेना ने विमान दुर्घटना स्थल मस्टैंग में थसांग-2 के सैनोसवेयर की तस्वीर साझा की है।