Latest News करियर राष्ट्रीय

CBSE ने टर्म-2 बोर्ड परीक्षाओं का टाइमटेबल किया जारी,


नई दिल्ली, । CBSE Class 10, 12 Term 2 Date sheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्टूडेंट्स को सरप्राइज कर दिया है। टर्म- 1 रिजल्ट की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के टर्म 2 की डेट शीट जारी कर दी है। बोर्ड ने इस संबंध में ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा है, कि टर्म 2 बोर्ड परीक्षा सीबीएसई बोर्ड 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कक्षा 10 की परीक्षा 24 जून को समाप्त होगी, और कक्षा 12 की परीक्षा 15 जून को होगी। कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से होंगी। वहीं इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा। इसके साथ ही एग्जाम दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा। वहीं परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

टर्म-1 की सीबीएसई कक्षा 10वीं की पहली परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर, 2021 तक देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2021 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।