Latest News नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Chandigarah : शराब पीकर वाहन चलाना अब पड़ेगा भारी, सड़क दुर्घटनाओं के लिए विशेष अभियान


चंडीगढ़, : नए साल में सड़कों पर यातायात की स्थिति बदले या न बदले, लेकिन शराब पीकर गाड़ी चलाने (Drink and Drive) वालों को सख्ती जरूरी दिखेगी। सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) में शराब पीकर गाड़ी चलाना मुख्य कारणों में से है। पंजाब पुलिस ने 2200 एल्कोमीटर खरीदने की तैयारी कर ली है। ट्रैफिक विंग में कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। आइजी पुलिस हेडक्वार्टर डा. सुखचैन गिल ने इसकी पुष्टि की है।

सुरक्षित यातायात को लेकर विशेष अभियान

पंजाब पुलिस अभी मैरिज पैलेस के बाहर एल्कोमीटर से जांच कर रही है। अब इसका दायरा बढ़ाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ‘दैनिक जागरण’ ने सुरक्षित यातायात को लेकर एक माह तक विशेष अभियान चलाया था, जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। पंजाब पुलिस के पास पर्याप्त मात्रा में एल्कोमीटर नहीं हैं, इसलिए नए एल्कोमीटर खरीदे जा रहे हैं। तीन करोड़ आबादी व 23 जिलों में ट्रैफिक मुलाजिमों की संख्या मात्र 1591 है। मात्र चार ही ऐसे जिले हैं, जहां ट्रैफिक एसपी की पोस्ट भरी हुई है।

यातायात पुलिस में मुलाजिमों की संख्या को बढ़ाने की तैयारी

ट्रैफिक डीएसपी की संख्या भी नौ है। पंजाब में 75,889 किलोमीटर रोड नेटवर्क है, जिसमें 3639 किलोमीटर नेशनल हाईवे और 858 स्टेट हाईवे शामिल है। राज्य में 5.16 लाख गाड़ियां पंजीकृत हैं। पंजाब में औसतन एक दिन में 275 कार और 982 दोपहिया वाहन रोजाना सड़क पर आ रहे हैं। वाहनों को बढ़ते दबाव को देखते हुए अब यातायात पुलिस में मुलाजिमों की संख्या को बढ़ाने की तैयारी है। आइजी हेडक्वार्टर डा. गिल बताते हैं कि 10 हजार कर्मचारियों की भर्ती हो रही है।