नई दिल्ली, : दिल्ली विश्वविद्यालय, डीयू (Delhi University, DU) ने आज सीएसएएस सेकेंड राउंड के लिए खाली सीटों की सूची जारी कर दी है। डीयू ने आज 26 अक्टूबर, 2022 को सीएसएएस के पहले राउंड के बाद बची खाली सीटों की सूची आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और entry.uod.ac.in पर उपलब्ध है। अब ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स इस लिस्ट की राह देख रहे थे, वे पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। रिवाइज्ड शेडयूल के अनुसार, डीयू राउंड 2 रिक्त सीटों को आज सुबह 10 बजे प्रदर्शित किया जाना था और इसे जारी भी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपनी डिटेल्स एंटर करके वेबसाइट से रिक्त सीटों को डाउनलोड कर सकते हैं।
59 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने फीस का किया भुगतान
डीयू में फिलहाल एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। अब तक, करीब 59,100 छात्रों ने फीस देकर अपना एडमिशन कंफर्म किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (Common Seat Allocation System) के तहत यूजी प्रवेश के पहले दौर को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। पहला राउंड 25 अक्टूबर, 2022 को पूरा हुआ था, जो कि फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख थी।
डीयू सेकेंड मेरिट के लिए खाली सीटों के लिए जारी हुई सूची को डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
डीयू सेकेंड मेरिट के लिए खाली सीटों के लिए जारी हुई सूची को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवरों को आधिकारिक वेबसाइट – du.ac.in या entry.uod.ac.in या ugadmission.uod.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, फिर रिक्त सीटों को डाउनलोड करने के लिए संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब विवरण दर्ज करें। अब सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी। इसके बाद, डाउनलोड करें और एक प्रति रखें।
3 नवंबर तक जमा करें शुल्क
डीयू UG प्रवेश कार्यक्रम 2022 के अनुसार, दूसरी सीएसएएस आवंटन सूची 30 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2022 तक सीट आवंटन स्वीकार करना होगा। इसके बाद, ऑनलाइन आवेदन की सत्यापन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद, उम्मीदवारों को 3 नवंबर तक प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा।