Latest News खेल

Eng vs NZ: जानी बेयरस्टो का टेस्ट में तूफान, महज इतने गेंदों पर ठोका शतक और इंग्लैंड को मिली 5 विकेट से जीत


नई दिल्ली, । Eng vs NZ, Fastest 100s for ENG in Test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाटिंघम टेस्ट यानी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया। बेयरस्टो ने जिस तरह की बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ वो भी दूसरी पारी में की उसे देखकर ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं लगा कि वो टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 92 गेंदों पर 7 छक्के और 14 चौकों की मदद से 136 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 147.83 का रहा। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और इंग्लिश टीम ने कीवी को 5 विकेट से हरा दिया।

बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए लगाया टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक

जानी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में सिर्फ 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और वो इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड जोसेफ के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 1902 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंदों पर ये कमाल किया था।