Latest News खेल

French Open: फैंस के लिए आयोजकों ने लिया बड़ा फैसला, एक हफ्ते देरी शुरू होगा टूर्नामेंट


कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए साल के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन (French Open) की तारीख में बदलाव कर दिया गया है. आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की है कि इस बार यह टूर्नामेंट एक हफ्ते की देरी से शुरू होगा. 23 मई से आयोजित होने वाला फ्रेंच ओपन का आयोजन इस बार 30 मई से 13 जून के बीच किया जाएगा. यह फैसला इसलिए किया गया है कि देरी के कारण कोविड-19 के कारण लगी पाबंदियों में ढील मिल सके और फैंस मैच देखने आ सके.

पिछली बार कोरोना के कारण यह टूर्नामेंट चार महीने देरी से आयोजित हुआ था. मई-जून की जगह इसे सितंबर-अक्टूबर में खेला गया था. उस समय हर दिन 1000 फैंस को मैच देखने आने की अनुमति दी गई थी. पिछले महीने कोरोनावायरस के कारण फ्रांस में सख्त नियम लागू किए गए थे.

फ्रांस में शनिवार से लग चुका है तीसरा लॉकडाउन

इससे पहले फ्रांस की खेल मंत्री रोक्साना मारासिनियू ने कहा था कि कोरोना वायरस के नये मामलों में बढ़ोतरी के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम को स्थगित किया जा सकता है. फ्रांस में शनिवार से तीसरा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन शुरू हो गया है और राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने कहा कि उन्हें इसके मई के मध्य में समाप्त होने की उम्मीद है जबकि रोलां गैरां की शुरुआत 23 मई से होनी थी और छह जून तक चलना था.