News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Gujarat Assembly Election: केजरीवाल को AAP की जीत का पूरा भरोसा, कहा- बढ़ रही हमारी लोकप्रियता


नई दिल्ली, । आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि गुजरात में AAP की ही सरकार बनेगी। केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में अपनी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का नाम तक ऐलान कर दिया।

गुजरात में AAP का सीएम चेहरा

केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में हमारी पार्टी जीतने के बाद सीएम का चेहरा होंगे इशूदान गढ़वी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है और उतनी ही तेजी से दोनों पार्टियां नीचे गिर रहीं हैं। केजरीवाल ने पिछले चुनाव के दौरान सर्वे का हवाला दिया और कहा कि एक महीना अभी बाकी है, देखते हैं क्या होता है।

jagran

BJP पर साधा निशाना

केजरीवाल ने भाजपा पर भी हमला बोला और कहा कि भाजपा ने गुजरात में काम ही नहीं किया, यदि किया होता तो यहां हमें जगह नहीं मिलती। उन्होंने दावा किया कि गुजरात की जनता उन्हें भाई का दर्जा देने लगी है। लोग हमें परिवार का हिस्सा मानते हैं।

केजरीवाल का वादा

गुजरात के लोगों से AAP प्रमुख ने वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने के बाद परिवार का सदस्य बनकर जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे। इसके अलावा उन्होंने नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर वाला मसला भी उठाया। केजरीवाल के अनुसार उन्होंने ऐसा नहीं कहा था कि नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाने से इकोनामी सुधर जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमें इसके लिए मेहनत करनी होगी, नीतियां बनानी होंगी। इसके लिए भगवान का आशीर्वाद चाहिए, जिसके बगैर योजनाएं फलीभूत नहीं हो सकतीं।

BJP बनाती हैं मनोहर कहानियां

मोरबी पुल हादसे का उल्लेख करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी गलतियों से ध्यान भटकाने के लिए मनोहर कहानियां गढ़ती है जो कोई खरीदेगा भी नहीं। उन्होंने कहा कि रविवार को मोरबी पुल गिरने की घटना हुई और अचानक सोमवार को सुकेश की चिट्ठी आती है। इसमें आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया गया है कि दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी में पोस्ट के लिए 50 करोड़ रुपये देने की बात की गई। इसके बाद सोमवार को पूरे दिन मीडिया में मोरबी ट्रेंड करता रहा लेकिन मंगलवार को यह अचानक गायब हो गया।