Latest News नयी दिल्ली

Gujarat Election: रुझानों में BJP आगे, शहर से गांव की ओर बढ़ी आम आदमी पार्टी


अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों की गिनती जारी है. चुनाव रविवार को हुए थे जिसमें नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था.

अधिकारियों ने बताया था कि पुनर्मतदान के दौरान करीब 50 फीसदी वोट पड़े. बता दें 8235 सीटों पर 8161 पर बीजेपी, कांग्रेस ने 7778, आप के 2090 उम्मीदवार उतरे थे. इस चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM निकाय चुनाव में उतरी थी.

8235 सीटों में 237 पर निर्विरोध चुनाव हुआ तो वहीं तालुका की दो सीटों के लिए कोई पर्चा ही नहीं भरा गया. तालुका पंचायतों में दो और नगर पालिका की 24 सीटों के लिए उपचुनाव के लिए भी मतदान कराये गये थे.
कांग्रेस के विधायक निरंजन पटेल की करारी हार. पेटलाद नगर पालिका के वार्ड 3 और 5 मैं दर्ज कराई थी उम्मीदवारी।

अरवल्ली : मोडासा नगरपालिका में बीजेपी को बहुमत
कुल 36 सीट
बीजेपी : 19
कांग्रेस 04
12.00 बजे तक के रुझान
जिला पंचायत 310/980
बीजेपी 240
कांग्रेस 67
अन्य 03

तहसील पंचायत 906/ 4774
बीजेपी 680
कांग्रेस 201
अन्य 25

नगरपालिका 1156/ 2720
बीजेपी 880
कांग्रेस 300
अन्य 24

नगरपालिका 131/ 2720
बीजेपी 117
कांग्रेस 12
अन्य 02