Latest News खेल

Ind vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच पहले खेली जाएगी टी20 सीरीज, BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल


नई दिल्ली, । भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। भारत का दौरा करने वाली श्रीलंका की टीम भारत के साथ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है। बीसीसीआइ ने मंगलवार को इस सीरीज के तय कार्यक्रम में बदलाव करने की घोषणा की। श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज पहले खेलने वाली थी इसके बाद टी20 मुकाबले होने थे। अब इस कार्यक्रम को उलटा कर दिया गया है।

रत के दौरे पर इसी महीने आने वाली श्रीलंका की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज को पहले खेलेगी। इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसमें के आखिरी मुकाबला पिंक बाल टेस्ट यानी डे नाइट होगा। इस दौरे पर भारत के साथ श्रीलंका की टीम 24 फरवरी, 27 फरवरी और 27 फरवरी को टी20 मुकाबले खेलेगी। जबकि 4 मार्च से 8 मार्च के बीच पहला टेस्ट होगा। इसके ठीक बाद 12 मार्च से 16 मार्च तक दोनों टीम डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।

पहले भारतीय टीम को 25 से 1 मार्च के बीच मोहाली में बैंगलोर में पहला टेस्ट मैच खेलना था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 से 9 मार्च के बीच मोहाली में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना था। वहीं टी20 सीरीज का पहला मैच 13 मार्च को मोहाली में ही कराने की योजना थी। दूसरा मुकाबला धर्मशाला में 15 मार्च को खेला जाना था जबकि आखिरी 18 मार्च को लखनऊ में दोनों टीमों को आखिरी टी20 मुकाबला खेलना था।

नए कार्यक्रम के मुताबिक टी20 सीरीज के मुकाबलों की मेजबानी लखनऊ और धर्मशाला को दी गई है। जबकि टेस्ट मैचों का आयोजन करने का जिम्मा मोहाली और बैंगलोर को मिला है। पहला मैच 24 फरवरी गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा। इसके बाद के दोनों मुकाबले 26 फरवरी शनिवार और 27 फरवरी रविवार को धर्मशाला में खेले जाएंगे।

भारत- श्रीलंका सीरीज का नया कार्यक्रम

पहला टी20 24 फरवरी (गुरुवार) लखनऊ

दूसरा टी20 26 फरवरी (शनिवार) धर्मशाला

तीसरा टी20 28 फरवरी (रविवार) धर्मशाला

पहला टेस्ट 4 से 8 मार्च मोहाली

दूसरा टेस्ट 12 से 16 मर्च बैंगलोर