Latest News नयी दिल्ली पटना बिहार

Independence Day: पटना गांधी मैदान के झंडोत्‍तालेन में आम लोगों की एंट्री बैन, स्‍वतंत्रता दिवस की गाइडलाइन जारी


पटना, । Independence Day 2022 in Bihar: कोरोनावायरस संक्रमण (CoronaVirus Infection) के कारण लगातार तीसरे साल बिहार में स्‍वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Ceremony) भव्य आयोजन के अभाव में सादा व फीका नजर आएगा। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना के गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में तिरंगा फहराएंगे। समारोह में दूसरे राज्यों से मेहमान नहीं बुलाए जाएंगे। आम लोगों की भी एंट्री पर भी बैन लगाया गया है। इसे लेकर बिहार कैबिनेट सचिवालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है।

पटना गांधी मैदान में सादगी से झंडा फहराएंगे सीएम नीतीश

कैबिनेट सचिवालय के सर्कुलर के अनुसार बिहार में 75वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्‍य समारोह (75th. Independence Day Celebration) पटना के गांधी मैदान में सादगीपूर्वक आयोजित किया जाएगा। कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की एहतियात के तहत इस साल भी बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा। राजधानी पटना के अलावा किसी भी अन्‍य जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। पटना गांधी मैदान के मुख्‍य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्र ध्वज फहराएंगे। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स की परेड (NCC Parade) होगी। सीमित संख्या में सात-आठ प्रस्तुतियां भी रहेंगी।

पटना को छोड़कर सभी जिलों में जिलाधिकारी (DM) झंडोत्‍तोलन करेंगे। प्रमंडलीय आयुक्‍त अपने कार्यालय में झंडा फहराएंगे।

झंडोत्‍तोलन के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन अनिवार्य

झंडोत्‍तोलन के दौरान शारीरिक दूरी (Physical Distancing) के नियम का पालन करना होगा। मास्क (Mask) भी पहनना अनिवार्य रहेगा। समारोह में शामिल लोग कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव की कोविड गाइडलाइन (COVID-19 Guideline) का पालन करेंगे।

आम लोगों की एंट्री पर बैन, कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

कार्यक्रम में आम लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। उनके लिए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के निर्देश दिए गए हैं।