Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

International Youth Day 2021: अनुराग ठाकुर बोले- आइए बनें परिवर्तन निर्माता


  • नई दिल्ली, एएनआइ। आज यानी 12 अगस्त को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकरे ने कहा कि हमने इनोवेशन के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने और सतत विकास हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आगे मंत्री ने कहा कि आइए हम बनें, परिवर्तन निर्माता। मंत्री ने कहा कि ऐसा करने के लिए आपको मुख्यमंत्री बनने की आवश्यकता नहीं है।

युवाओं की आवाज दुनिया तक पहुंचने के लिए प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को मनाया जाता यूथ डे

बता दें कि युवाओं की आवाज और उनके द्वारा किए कार्य को दुनिया तक पहुंचाने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद युवाओं की समस्याओं को अंतर्राष्ट्रीय संगठन जैसे कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार तक पहुंचाना है।

जानें-कब से और क्यों मनाया जाता है

रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा 17 दिसंबर 1999 को निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। यह फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन द्वारा 1998 में दिए गए सुझाव के बाद हुआ था। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया था।