Latest News करियर नयी दिल्ली

JEE Main 2021: सेशन 4 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज है लास्ट डेट


  • NTA द्वारा आयोजित JEE मेन परीक्षा 2021 के सेशन 4 के लिए पंजीकरण कराने की आज लास्ट डेट है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आज रात 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

JEE मेन परीक्षा 2021 के सेशन 4 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज लास्ट डेट है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनके पास जेईई मेन परीक्षा 2021 के सेशन 4 के लिए पंजीकरण कराने का आखिरी मौका है. इसी तरह, आवेदन शुल्क के भुगतान की भी आज आखिरी तारीख है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आज रात 9 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और रात 11.50 बजे तक एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं.

इससे पहले, JEE मेन परीक्षा 2021 के सेशन 4 के लिए आवेदन करने की डेडलाइन 20 जुलाई थी जिसे छात्र समुदाय की लगातार मांग के बाद 11 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था.

JEE मेन सेशन 4 परीक्षा 2021 टाइम टेबल

जेईई मेन सेन 4 परीक्षा 26, 27, 21 अगस्त और 1 और 2 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने पहले JEE (मेन) 2021 सेशन 4 के लिए आवेदन किया है, उन्हें इसी पेपर के लिए फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है, हालांकि, वे इस अवधि के दौरान यानी 9 से 11 अगस्त तक अपनी डिटेल्स (कैटेगिरी, विषय, आदि) को एडिट कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि करेक्शन विंडो भी 11 अगस्त यानी आज ही बंद हो जाएगी.

JEE मेन सेशन 4 परीक्षा 2021 के लिए कैसे करें आवेदन

    • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
    • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
    • जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें लॉगिन या रजिस्टर करें
    • जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
    • रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें
  • अब अपना फॉर्म सबमिट कर दें.