Latest News झारखंड रांची

Jharkhand TGT, PGT Recruitment : पूर्वीं सिंहभूम के उत्कृष्ट विद्यालयों में निकली 157 शिक्षकों की भर्ती


 झारखण्ड शिक्षक भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। झारखण्ड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले के उत्कृष्ट विद्यालयों (School of Excellence) एवं प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में अल्पकालीन संविदा आधारित स्नातक शिक्षक एवं स्नातकोत्तर प्रिशिक्षित शिक्षिकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट, jamshedpur.nic.in पर जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विषयों के लिए 59 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और 98 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) समेत कुल 157 शिक्षकों की संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।

Jharkhand TGT, PGT Recruitment 2023: पूर्वीं सिंहभूम शिक्षकों भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया

पूर्वीं सिंहभूम शिक्षकों भर्ती के अंतर्गत विज्ञापित विषयों के टीजीटी या पीजीटी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है, जिसके लिए अप्लीकेशन फॉर्म इस अधिसूचना में ही दिया गया है। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए अधिसूचना में दिए गए पते रजिस्टर्ड डाक से जमा कराना होगा। साधारण डाक से भेजे गए आवेदन स्वीकर नहीं किए जाएंगे। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2023 निर्धारित है।

  • Jharkhand TGT, PGT Recruitment 2023: पूर्वीं सिंहभूम शिक्षकों भर्ती के लिए योग्यता मानदंड

झारखण्ड टीजीटी, पीजीटी भर्ती 2023 अधिसूचना के अनुसार पीजीटी पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बन्धित विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड होना चाहिए। दूसरी तरफ, टीजीटी के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।