News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Kerala के राज्यपाल आरिफ खान ने CM विजयन को लिखा पत्र, वित्त मंत्री के खिलाफ की कार्रवाई की मांग


तिरुवनंतपुरम। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) को पत्र लिखकर राज्य के वित्त मंत्री बालगोपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को पत्र लिखकर सूचित किया है कि वह वित्त मंत्री के.एन. बालागोपाल द्वारा दिए गए बयान खुश नहीं हैं।

राज्यपाल ने CM पिनाराई विजयन को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को लिखे अपने पत्र में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि बालगोपाल ने 19 अक्टूबर को एक विश्वविद्यालय परिसर में एक भाषण दिया। जिसमें बालगोपाल ने क्षेत्रीयता और प्रांतीयता की आग को भड़काने और भारत की एकता को कमजोर करने का प्रयास किया था। नतीजतन, उन्हें यह बताने के लिए मजबूर होना पड़ा कि वित्त मंत्री का बयान शर्मनाक है।

के.एन. बालगोपाल पर की कार्रवाई की मांग

साथ ही केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के वित्त मंत्री के.एन. बालगोपाल पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मुख्यमंत्री को संवैधानिक रूप से उचित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच चल रहा है विवाद

आपको बता दें कि केरल के राज्यपाल और राज्य सरकार के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद देखने को मिल रहा है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के सभी कुलपतियों से इस्तीफा मांगा है। जिसके विरोध में 9 कुलपतियों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हालांकि, राज्यपाल के इस फैसले को लेकर सीपीआई ने सवाल उठाए हैं। सीताराम येचुरी का आरोप है कि वे कुलपतियों के पद पर आरएसएस नेताओं को बैठाना चाहते हैं।