Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Lok Sabha : चुनाव से पहले AAP ने INDI गठबंधन के सामने रख दी बड़ी शर्त,


 नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी इंडी गठबंधन के सामने अपनी सीटों की मांग की है। दरअसल, आम आदमी पार्टी ने कुल 26 सीटों में से 8 सीटें मांगी हैं।

 

गुजरात में मांगी आठ सीटें

आप नेता राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि गुजरात में पिछले राज्य चुनाव में हमारे वोट शेयर के अनुपात में 8 लोकसभा सीटें की मांग की है। पार्टी ने वेन्जी वीगास को दक्षिण गोवा सीट से, चैतर वसावा को भरूच से, उमेश भाई मकवाना को भावनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की।

बैठक के बाद की प्रत्याशियों की घोषणा

आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक संपन्न हुई ।बैठक के बाद आप से राज्यसभा सदस्य व पार्टी के संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आज कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर रहा हूं। दक्षिण गोवा से बेंजी पार्टी के प्रत्याशी होंगे, वह वहां आप के विधायक हैं। गुजरात में भरूच से चैतर वसावा और भाव नगर से उमेश भाई प्रत्याशी होंगे।

भरूच सीट कांग्रेस अहमद पटेल की बेटी के लिए मांग रही है, मगर वहां उनका कोई जनाधार नहीं है, उनकी बेटी दिल्ली में रहती हैं। यह सीट कांग्रेस लगातार हारती रही है, जबकि चैतर वसावा का वहां बहुत जनाधार है। इसलिए आप इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतार रही है।