Latest News मनोरंजन महाराष्ट्र राष्ट्रीय

NCB की पकड़ में आते ही घुटनों पर आया था आर्यन खान,


  • शनिवार देर रात चल रही रेव पार्टी में 8 लोगों को नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करते समय जब रंगे हाथ पकड़ा गया तो फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एन.सी.बी.) के अधिकारियों पर रौब डालने की खूब कोशिश की। आर्यन ने हिरासत में लिए जाने को लेकर भी प्रतिरोध किया लेकिन बीच समंदर जब एन.सी.बी. के अधिकारियों ने अपना असली रूप दिखाया और क्रूज शिप को वापस मुम्बई तट पर ले चलने का आदेश दिया तो आर्यन के चेहरे का रंग फीका पड़ गया। आर्यन को जैसे ही बताया गया कि उसे हिरासत में लिया जा रहा है तो वह तुरंत घुटनों पर आ गया। उसने खुद को छोड़े जाने की विनती करते हुए दोबारा ऐसी हरकत न करने का बार-बार वादा किया। वह अधिकारियों के सामने देर तक गिड़गिड़ाता रहा। जानकारी के मुताबिक आर्यन खान को जैसे ही शिप पर हिरासत में लिया गया, वह अपनी अकड़ दिखाने से बाज नहीं आया। उसने अपने पास मौजूद नशीली सामग्री भी फैंक दी और खुद को पाक-साफ बताने लगा।

क्रूज शिप की न्यूनतम टिकट 80,000 रुपए
कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद और मुम्बई में कोरोना नियमों में ढील दिए जाने के तुरंत बाद से कोर्डेलिया क्रूज शिप पर मुम्बई-गोवा-मुम्बई सैर की बुकिंग धड़ल्ले से चल रही है। ऐसी ही एक पार्टी की 13 व 14 नवम्बर की बुकिंग है। इसे इंडिया का बिगैस्ट क्रूज फैस्टिवल नाम दिया गया है। इस क्रूज शिप की बुकिंग एक निजी एजैंसी ने शनिवार और रविवार के लिए की थी और इसकी न्यूनतम टिकट 80,000 रुपए रखी गई थी। क्रूज के रवाना होने के समय भी मुम्बई में काफी अफरा-तफरी रही क्योंकि कथित रूप से टिकट बुकिंग सर्वर बंद हो जाने के चलते इस सफर के लिए दूसरे राज्यों से पहुंचे तमाम यात्री इस पर सवार भी नहीं हो पाए थे। क्रूज शिप की टिकटें क्षमता से अधिक बेचे जाने की जानकारी भी सामने आई है।