Latest News नयी दिल्ली राजस्थान राष्ट्रीय

Rajasthan : पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में टॉपर SI समेत 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर


जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police sub-inspectors recruitment) ने भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले एक व्यक्ति सहित 15 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को सोमवार को हिरासत में लिया। सभी पर अनुचित साधनों का उपयोग करके 2021 में परीक्षा पास करने का आरोप लगा है।

 

राजस्थान पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए सभी ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर लीक हुए प्रश्नपत्रों और डमी उम्मीदवारों का उपयोग करके परीक्षा पास की। राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा ‘पेपर लीक पर अंकुश लगाने के लिए एसआईटी द्वारा ठोस कार्रवाई की जा रही है। एसआईटी ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है- 9530429258। सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई।’

पेपर लीक मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री का बयान

पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की एक टीम राजस्थान पुलिस अकादमी पहुंची और वहां ट्रेनिंग ले रहे संदिग्धों को हिरासत में लिया। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंगलवार को ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा ‘नए भारत के नए राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं को नियंत्रित किया जा रहा है। पेपर लीक रोकने के लिए गठित एसआईटी को मिली बड़ी सफलता।’