Latest News नयी दिल्ली राजस्थान

Rajasthan में महंगे होंगे Tobacco Products, सरकार लगाने जा रही Traffic charges


  1. जयपुर: राजस्थान में अब तंबाकू उत्पाद और महंगे होने वाले हैं. राज्य की गहलोत सरकार पान मसाला, बीड़ी, गुटका और सिगरेट के आवागमन पर ट्रैफिक चार्ज लगाने जा रही है. इसके लिए सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर वित्त विभाग की ओर से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसपर जल्द ही सरकार की मुहर लग जाएगी.

न्यूज 18 इंडिया की खबर के मुताबिक राज्य सरकार राजस्व बढ़ाने के मकसद से यह फैसला लेने जा रही है. पिछले लॉकडाउन के दौरान तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर लगाई गई रोक से सरकार खजाने को काफी नुकसान पहुंचा था. बाद में सरकार को ये पाबंदी हटानी पड़ी है.

सरकार को इस ट्रैफिक चार्ज के फैसले से करीब 400 करोड़ की कमाई की उम्मीद है. फिलहाल राज्य में लागू लॉकडाउन की वजह से पेट्रोल-डीजल की बिक्री के लिए समय निश्चित किया गया है जिससे सरकार को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है.

कोरोना के हालात को देखते हुए राजस्थान में 24 मई तक लागू लॉकडाउन को पहले ही 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. ऐसे में कोरोना काल में लगने वाले इस ट्रैफिक चार्ज के बाद गुटका, बीड़ी, सिगरेट के दाम और बढ़ जाएंगे. लॉकडाउन में इन उत्पादों की भारी तादाद में जमाखोरी की शिकायतें भी मिल रही हैं.