News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Russia Ukraine War के बीच पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर की बातचीत


नई दिल्ली, : रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर से हमला करना शुरू कर दिया है। रूस ने यूक्रेन में 60 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्वादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है। क्रेमलिन के हवाले से न्यूज एजेंसी रायटर्स ने यह जानकारी दी है।

कई पहलुओं की समीक्षा

पीएमओ ने बताया कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में बातचीत और कूटनीति को ही आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया है। समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर अपनी बैठक के बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

जी-20 की अध्यक्षता के बारे में मोदी ने पुतिन को दी जानकारी

पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने पुतिन को जी-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ काम करने की भी उम्मीद की। वे एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर सहमत हुए।