News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राजस्थान राष्ट्रीय लखनऊ

Sankalp Yatra : काशी और मथुरा को लेकर विहिप ने किया दावा, भगवान कृष्ण के मूल स्थान पर करेंगे पूजा


नई दिल्ली, । उदयपुर में मुस्लिम युवकों द्वारा कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal Murder) की नृशंस हत्या के रोष में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) समेत सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से शनिवार को दिल्ली में संकल्प मार्च (VHP Sankalp Yatra) निकाला जा रहा है। यह मार्च मंडी हाउस से शुरू होकर जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर खत्म होगा। 

हिंदुओं को कोई डरा नहीं सकता है- आलोक कुमार
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि हिंदुओं पर हो रहे हमले किसी तरह से ठीक नहीं है। हिंदुओं को न कोई विभाजित कर सकता है और न ही डरा सकता है। नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले लोगों पर हमला हो रहा है। उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा न देने से हुई।

यह देश संविधान से चलेगा। यहां जिहाद के लिए कोई जगह नहीं है। 10-15 वर्षों के अंदर काशी और माथुरा में मूल स्थान में पूजा करेंगे। अगर किसी भी हिंदू को धमकियां मिल रही है तो उनकी मदद के लिए विहिप ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हमारे कार्यकर्ता उनकी हर संभव सुरक्षा के लिए तैयार हैं।

कानून बचाने के लिए हिंदू समाज आज बाहर आया है- कपिल मिश्रा

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि देश में कानून बिगाड़ने वाले के लिए कोई जगह नहीं है। कानून बचाने के लिए हिंदू समाज आज बाहर आया है। कानून बचाने के लिए हम लोग सड़कों पर हैं। सर तन से जुदा बोल ही नहीं रहे बल्कि हत्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभी एक संदेश है उन लोगों के लिए जो जिहाद फैला रहे हैं।