Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय

SIDBI Recruitment 2023: भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने निकाली 14 आइटी स्पेशलिस्ट की भर्ती,


SIDBI Recruitment 2023: सिडबी में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक द्वारा आइटी स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। बैंक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सीनियर जावा डेवेलपर, सीनियर मिडिलवेयर इंजीनियर, क्वालिटी एक्शेप्टेंस एण्ड टेस्टिंग इंजीनियर, डाटा सेंटर एण्ड नेटवर्क रिसोर्स मैनेजर, डाटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्टर मैनेजमेंट, टेक्निकल हेड- नेटवर्क्स, सीनियर आइटी सिक्यूरिटी लीड, ऑटोमेशन टेस्ट लीड, रीलीज मैनेजर, प्रोडक्ट मैनेजर और डाटा साइंटिस्ट के कुल 14 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए सिडबी द्वारा की जा रही यह भर्ती संविदा के आधार पर होगी।

SIDBI Recruitment 2023: आवेदन 14 अप्रैल तक

सिडबी द्वारा विज्ञापित आइटी प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, sidbi.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरने के बाद बैंक द्वारा जारी की गई ईमेल आइडी recruitment@sidbi.in पर भेजना होगा। सिडबी ने आवेदन प्राप्ति की आखिर तारीख 14 अप्रैल 2023 निर्धारित की है। किसी अन्य फॉर्मेट में भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

SIDBI Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन?

सिडबी में आइटी प्रोफेशनल्स के पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो कि किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक हों और रिक्तियों से सम्बन्धित क्षेत्र में अनुभव रखते हों। पदों के अनुसार योग्यता की जानकारी के लिए उम्मीदवार ऊपर दिए गए भर्ती विज्ञापन लिंक पर जाएं।