Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ सोनभद्र

Sonbhadra : पत्नी के दाह संस्कार में गए पति पर धारदार हथियार से हमला आरोपी युवक गिरफ्तार


, सोनभद्र : महिला की मौत से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने गुरुवार की रात उसके 30 वर्षीय पति सत्यप्रकाश साहनी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे चोपन सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपित युवक बादल साहनी को गिरफ्तार कर लिया है।

मायके में रह रही थी मृतका

क्षेत्र के मालवीय नगर राखी पुलिया के पास मायके में रह रही नेहा कई माह से बीमार चल रही थी। उसकी गुरुवार को मौत हो गई। मृतका के मामा सुशील निषाद के अनुसार, नेहा कई महीनों से मायके में रह रही थी, उसकी गुरुवार को मौत हो गई।

विवाहिता के मौत की खबर स्वजन ने मृतका के ससुराल वालों को दी। सूचना के बाद मृतका नेहा का पति चुनार मीरजापुर निवासी सत्यप्रकाश गुरुवार को दाह संस्कार में शामिल होने आया। दाह संस्कार के बाद ससुराल के पड़ोस में रहने वाले युवक बादल साहनी ने कहासुनी के दौरान सत्यप्रकाश पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। जिससे सत्यप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।

आरोपी ठीक से इलाज न कराने को लेकर था नाराज

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए तत्काल चोपन सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। कस्बा चौकी इंचार्ज अमित कुमार त्रिपाठी ने घटना के संबंध में बताया कि आरोपित युवक मृतका का रिश्तेदार है। वह नेहा का इलाज ठीक से न कराने की वजह से उसके ससुराल वालों से नाराज था। आरोपित को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है।