Latest News खेल

Tokyo Paralympics राहुल ने जगाई शूटिंग में मेडल की उम्मीद, सुहास ने जीत के साथ आगाज


  • टोक्यो पैरालंपिक के 9वें दिन की शुरुआत भारत के लिहाज से अच्छी रही है। बैडमिंटन में जहां सुहास एलवाई और तरुण ढिल्लन ने जीत के साथ आगाज किया है। वहीं, कैनो स्प्रिंट में प्राची यादव ने कमाल करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। ताइक्वांडो में भी अरुणा ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, महिला बैडमिंटन में भारत की जोड़ी पलक कोहली और पारुल को हार का सामना करना पड़ा। राहुल जाखड़ ने मिक्सड 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

राहुल जाखड़ ने पी3 मिक्सड 25 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने 576 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि, आकाश चूके गए और वह 551 पॉइट के साथ 20वीं पोजीशन पर रहे।

पलक कोहली ने सिंगल्स का अपना मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने दूसरे सेट को 21-18 से अपने नाम करते हुए मैच को 2-0 से जीता।

अरुणा को अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। उनको सीपीनाजो ने 21-84 के बड़े अंतर से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

अब से कुछ देर बाद 49 किलोग्राम वर्ग में भारत की ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलने उतरेंगी।

बैडमिंटन में भारत के खिलाड़ी तरुण ढिल्लन ने भी जीत के साथ आगाज किया है। तरुण ने दूसरा गेम 21-13 से अपने नाम करते हुए मुकाबले को 2-0 से जीता। वहीं, ताइक्वांडो में अरुणा ने 3-0 से अपना पहला मैच जीतने में सफल रहीं।

दूसरे गेम को 21-3 से अपने नाम करते हुए सुहास ने जीत के साथ अपना खाता खोला है। उन्होंने 2-0 से मैच को अपने नाम कर लिया है। वहीं, कैनो स्प्रिंट में प्राची यादव ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

बैडमिंटन में सुहास ने शानदार शुरुआत की है और पहले गेम को 21-9 से अपने नाम कर लिया है।

बैडमिंटन में पलक कोहली और पारुल परमर की जोड़ी को चीन की हुईहुई और चेग के हाथों सीधे सेटों में 21-5 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, शूटिंग में आकाश 278 पॉइंट के साथ 11वें नंबर पर रहे, जबकि राहुल झाकर 284 पॉइंट के साथ 7वीं पोजीशन पर रहे। रेपिड राउंड की शुरुआत थोड़ी देर बाद होगी।