Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Ukraine Russia War : कीव में भूख और बेबसी का आलम, सबवे में ली शरण


कीव । यूक्रेन के सबवे साफ-सुथरे और रोशनी से जगमगाते रहते थे, लेकिन अब नजारा बदल गया है। स्वचालित सीढि़यों के जरिये नीचे उतरने से कुछ गज पहले ही आपको सबवे में फोम के गद्दे, सूटकेस और खाने-पीने के सामान से भरे प्लास्टिक के थैले नजर आने लगेंगे। माहौल आश्चर्यजनक रूप से शांत है, जबकि वहां करीब 200 से ज्यादा लोग रूसी बमबारी से बचने के लिए शरण लिए हुए हैं।

जंग खत्‍म होने की अंतहीन तलाश 

एक गद्दे पर तीन से चार लोग सोते हैं। बच्चे भूरे रंग की ग्रेनाइट से बने सबवे (भूमिगत पैदल पार पथ) की सतह पर खिलौने वाली कार चला रहे हैं और उनकी माताएं अपने मोबाइल फोन में युद्ध संबंधी खबरों की अंतहीन तलाश कर रही हैं। मासूमों के छोटे-छोटे हाथ व पैर कंबल से बाहर निकल चुके हैं, हालांकि सबवे में बाहर के मुकाबले गर्म है। स्वयंसेवी अंदर-बाहर कर रहे हैं, ताकि लोगों के लिए भोजन का इंतजाम किया जा सके। एक मां अपने बच्चों के लिए एकांत में टेंट लगा रही है।