News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

West Bengal: पीएम ने विक्टोरिया मेमोरियल में नवनिर्मित विप्लवी भारत गैलरी का किया उद्घाटन


कोलकाता।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर कोलकाता स्थित विक्टोरिया मेमोरियल हाल में नवनिर्मित ‘विप्लवी भारत गैलरीÓ का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे। पीएम ने गैलरी का रिमोट से उद्घाटन के बाद यहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी किया। उन्होंने इस दौरान बीरभूम के रामपुरहाट में सोमवार देर रात हुई हिंसा को जघन्य पाप करार देते हुए इस पर गहरा दुख प्रकट किया और उम्मीद जताई कि राज्य सरकार दोषियों को जरूर सजा दिलाएगी।

बता दें कि इस इस गैलरी में स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के योगदान और ब्रिटिश औपनिवेशिक राज के खिलाफ उनके सशस्त्र प्रतिरोध को दर्शाया गया है। क्रांतिकारी आंदोलनों के जन्म, क्रांतिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण संगठनों के निर्माण, आंदोलनों के विस्तार, इंडियन नेशनल आर्मी के गठन, नौसेना विद्रोह आदि की भी झलक पेश की गई है। गैलरी में वह राजनीतिक और बौद्धिक पृष्ठभूमि भी प्रस्तुत की गई है, जिसने क्रांतिकारी आंदोलन को प्रेरित किया। नई गैलरी के निर्माण का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम की उन घटनाओं का समग्र चित्रण प्रस्तुत करना है, जिसने 1947 में मिली आजादी की अगुआई की थी। इस अवसर पर यहां आयोजित कार्यक्रम में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि विक्टोरिया मेमोरियल हाल की गैलरियों में दुर्लभ तस्वीरों, पेंटिंग्स व पांडुलिपियों का संग्रह है। विक्टोरिया मेमोरियल हाल का निर्माण रानी विक्टोरिया की स्मृति में किया गया था। इसका निर्माण सन् 1906 से 1921 तक चला था। यह अब केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के अधीन है। इसके चारों तरफ 64 एकड़ में फैला विशाल बगीचा भी है। बताते चलें कि विक्टोरिया मेमोरियल कोलकाता के प्रमुख पर्यटक स्थलों में भी शामिल हैं। यहां घूमने आने वाले ज्यादातर लोग विक्टोरिया मेमोरियल घूमने जाते हैं।