Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP के सिद्धार्थनगर में 20 लोगों को अलग डोज देने पर ANM सस्पेंड, डॉक्टर्स पर भी एक्शन


  1. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली थी. वहां के औदहीं कला नाम के गांव में 20 लोगों को कोरोना की पहली वैक्सीन कोविशील्ड की लगाई गई थी, वहीं दूसरी डोज में कोवैक्सीन लगा दी गई. इस खबर को जब आजतक ने प्रमुखता से दिखाया तब जाकर प्रशासन सक्रिय हुआ और अब ANM को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है, ऐसे में हर उस डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने गांव वालों को वैक्सीन लगाई थी.

बता दें कि एक अप्रैल को औदहीं कला गांव में 150 लोगों को वैक्सीन लगी थी. तब दूसरी डोज के लिए 20 लोगों को 14 मई की तारीख दी गई थी. अब पहली डोज तो सभी को कोविशील्ड की लगा दी गई, लेकिन बाद में क्योंकि सरकारी केंद्र में कोवैक्सीन का स्टॉक आया, इसलिए उन 20 जनों को कोवैक्सीन लगा दी गई. ऐसे में कोरोना वैक्सीन का कॉकटेल बना दिया गया और गांव वालों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हुआ.

ये अलग बात है कि इस घटना के बाद केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि दो अलग-अलग वैक्सीन लगने से कोई दिक्कत नहीं होने वाली है, लेकिन सरकार ने भी साफ कहा है कि उनके तय नियमों के मुताबिक किसी भी शख्स को एक ही कंपनी की वैक्सीन दोनों बार लगानी है. ऐसे में सिद्धार्थ नगर की इस घटना ने प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठा दिए और कड़ी कार्रवाई की भी मांग हुई.