Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

UP: महिला दिवस पर नोएडा में शूटिंग प्रतियोगिता, सिखाए जा रहे हैं निशानेबाजी के गुर


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नोएडा स्टेडियम में नवर्निमित शूटिंग रेंज पर दो दिवसीय महिला दिवस शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर राfफल एवं 10 मीटर एयर पिस्टल की शूटिंग प्रतियागिता शुरू की गई है. महिला दिवस प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल के लगभग 150 खिलाड़ी तथा 10 मीटर एयर राइफल के लगभग 75 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहें है. प्रतियोगिता में नये महिला खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.

इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ प्रतियोगिता के प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिससे नए खिलाड़ियों को भी जागरूक किया जा सके. यह प्रतियोगिता 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को शाम 4:00 बजे खत्म हो जाएगी. समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी होंगी. इस दौरान विभिन्न आयु वर्ग के 27 विजेता बालिका, महिला खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जनवरी को वर्चुअल इंडोर स्टेडियम का लोकार्पण किया था. इसका निर्माण 8040 वर्ग मीटर में किया गया है. इसमें तकरीबन 101 करोड़ रुपये की लागत आई है. यहां 4000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. नवनिर्मित शूटिंग रेंज में तीन प्लेटफार्म का निर्माण कराया गया है. इनमें 10 मीटर रेंज के प्लेटफार्म पर 33 स्टेशन, 25 मीटर रेंज पर 16 स्टेशन और 50 मीटर रेंज पर 37 स्टेशन बनाए गए हैं.