Latest News बंगाल राष्ट्रीय

West Bengal: भाजपा युवा मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या,


  • पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हत्याओं का सिलसिला रूक नहीं रहा है। उत्तर दिनाजपुर के इटहार में हमलावरों ने भाजपा पार्टी की युवा शाखा के नेता मिथुन घोष (Mithun Ghosh) की गोली मारकर हत्या कर दी है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने हत्या का आरोप टीएमसी (TMC) पर लगाया है।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर दिनाजपुर जिले के इटहार में हमलावरों ने भाजपा युवा मोर्चा के नेता मिथुन घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

यह तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की करतूत है। आगे लिखा कि खून के प्यासे असामाजिक शिकारी कुत्ते, जिन्होंने अपने मालिक के आदेश पर घटना अंजाम दिया, सही वक्त आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सुवेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि हम मिथुन घोष को नहीं भूलेंगे।