Latest News महाराष्ट्र

आयकर विभाग के जांच के घेरे में उद्धव ठाकरे के पूर्व सलाहकार,


  • अजय मेहता ने पिछले साल नरीमन प्वाइंट में एक फ्लैट 5.3 करोड़ रुपये में खरीदा था आयकर विभाग के अनुसार इस फ्लैट को एक शेल कंपनी के माध्यम से खरीदा गया था आयकर विभाग के अनुसार जिस कंपनी से फ्लैट को खरीदा गया, उसका एक स्टेकहोल्डर मुंबई के चॉल में रहता है

मुंबई: महाराष्ट्र रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (महारेरा, MahaRERA) के चेयरमैन अजोय मेहता का मुंबई में मौजूद एक फ्लैट आयकर विभाग की जांच के रडार पर आ गा है। ऐसे आरोप हैं कि इस फ्लैट को शेल कंपनी से खरीदा गया था जिसे केवल बेनामी संपत्ति को रखने के लिए ही बनाया गया था।

अजोय मेहता जुलाई-2020 से इस साल फरवरी में महारेरा के चेयरमैन बनाए जाने तक मुख्यमंत्री उद्दव ठाकरे के मुख्य सलाहकार रहे थे। इससे पहले वे महाराष्ट्र के मुख्य सचिव (मई 2019 से जून 2020) रह चुके हैं। साथ ही मुंबई म्यूनिसिपल कमिश्नर (2015 से 2019) भी रहे हैं।

अजोय मेहता से जुड़ा पूरा मामला क्या है

अजोय मेहता ने मुंबई के नरीमन प्वाइंट में समता कॉपरेटिव हाउसिंह सोसाइटी में पिछले साल अक्टूबर में एक फ्लैट खरीदा था। इसे उन्होंने 5.33 करोड़ में पुणे की कंपनी अनामित्रा प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा था।

इसके बाद 7 जुलाई को आयकर विभाग ने अनामित्रा प्रोपर्टीज को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि इस कंपनी के दो शेयरहोल्डर हैं और इनकी कमाई बेहद कम है। नोटिस के मुताबिक कंपनी में जिन दो शेयरहोल्डर के नाम हैं, उन्होंने भी इस कंपनी का मालिकाना हक उनके पास होने से इनकार किया है।