Latest News खेल

ओलंपिक्स में इस खिलाड़ी ने तोड़ डाला अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड


  • नई दिल्ली: किसी भी खिलाड़ी के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि ओलंपिक के मंच पर वह अपना ही रिकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान रच दे। नार्वे के कार्स्टन वॉरहोम ने 45.94 सेकेंड के नए विश्व रिकॉर्ड समय के साथ टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक जीत लिया है।

ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित एक बेहतरीन फाइनल में वॉरहोम ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड (46.70) को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान (45.94) स्थापित किया और स्वर्ण अपने नाम किया।

अमेरिका के राय बेंजामिन 46.17 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ब्राजील के एलिसन डॉस सैंटोस ने कांस्य (46.72) जीता। वॉरहोम और बेंजामिन दोनों पिछले विश्व रिकॉर्ड के तहत चले गए, नार्वेजियन के साथ पूर्व विश्व सर्वश्रेष्ठ (46.70) के तहत लगभग एक सेकंड का अंतराल रहा।