पटना

औरंगाबाद: डीएम ने कोविड-19 टीकाकरण का किया निरीक्षण


औरंगाबाद (आससे)। सोमवार को जिला पदाधिकारी  सौरभ जोरवाल द्वारा जिला मुख्यालय में स्थित नगर भवन में संचालित कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण किया गया। जहां 9 मई से ही औरंगाबाद जिले में 18 वर्ष से अधिक की आयु के नवयुवकों का टीकाकरण प्रारंभ किया जा चुका है।

इस अवसर  पर जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, मोटरयान निरीक्षक उपेंद्र राय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने प्रेस बयान जारी कर इस आशय कि जानकारी देते हुए बताया कि  इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया।

मौके पर वरीय पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष अपर समाहर्ता गोविंद चौधरी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी ने जिला नियंत्रण कक्ष के कर्मियों को होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की यथासंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही मरीजों की स्थिति के अनुसार उन्हें जिले में संचालित कोविड केयर सेंटर्स पर भेजने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सदर प्रखंड में अवस्थित पीएनबी स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में संचालित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर पहुंचकर चिकित्सकों के साथ बैठक की गई। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, नोडल पदाधिकारी सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, आलोक कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा सदर प्रखंड में ब्लॉक मोड़ के पास निर्मित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया गया। यहां पहुंचकर जिला पदाधिकारी ने  भोजन ग्रहण कर रहे जरूरतमंद लोगों से मुलाकात की साथ ही भोजन की गुणवत्ता के बारे में उनसे जानकारी प्राप्त की एवं संतुष्ट दिखे।