चहनियां। शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाकर विदेश में परचम लहराने वाले मां खण्डवारी गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह को मारूफपुर रामशाला में रविवार की शाम को पूर्वांचल विकास फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर मुख्य अतिथि के रूप में अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वही हाल ही में दो रिटायर्ड शिक्षकों नन्दलाल यादव व रामग्रे मिश्रा को भी सम्मानित किया गया। आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर मारूफपुर स्कूल की बच्चियों द्वारा सरस्वती बन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संरक्षक पूर्वांचल विकास फाउंडेशन श्रीमती भूरी देवी ने कहा कि यह गर्व की बात की बात है जो आज ऐसे महान विभूति हम लोगो के बीच मे है । जो शिक्षा के क्षेत्र में परचम लहराने का कार्य किया है। संस्था के अध्यक्ष उमाकान्त यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जनपद में मालवीय कहे जाने वाले डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह न सिर्फ देश मे बल्कि विदेश में भी दूसरी बार सम्मान पाने का हकदार मिला। ऐसे महान विभूति को पाकर हमलोग धन्य है। अंत मे मुख्य अतिथि डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो भी क्षेत्र में गरीब बच्चे है यदि उनकी पढ़ाई पैसे के अभाव में नही हो पा रही है उनको हम पढ़ाने के लिए तैयार है। चाहे वह हाईस्कूल होएइंटर हो या फिर बीए की पढ़ाई। इस अवसर पर प्रधान श्रवण यादव, शिवकुमार यादव, नरेंद्र प्रसाद, बबलू यादव, रामचन्द्र गुप्ता आदि रहे।