चहनियां। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में रविवार को ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत, विकास अधिकारियों, रोजगार सेवकों व पंचायत सहायकों सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायत राज दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायतों को मजबूत सशक्त बनाने के साथ साथ ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्य की गति तेज करने पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा हुई। इसी क्रम में चकिया बिहारी मिश्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान पुष्पा मिश्रा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन करके पंचायत राज दिवस मनाया गया। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी सुकरू राम ने उपस्थित ग्रामीणों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पंचायते भारतीय लोकतंत्र की आधार स्तम्भ है। जिनकी मजबूती में ही भारत नये भारत की समृद्धि निहित है। आत्मनिर्भर व सशक्त भारत के निर्माण के लिए अपनी ग्राम पंचायतों को और अधिक सशक्त करने का संकल्प लेने की आवश्यकता हम सब को है। सहज जन सेवा केंद्र सीएससी के संचालक पद्माकर मिश्र ने कहा कि भारत का दिल उसके गांवों में बसता है। देश की सुख समृद्धि के लिए इन गांवों का विकास आवश्यक ही नही वरन अनिवार्य है। उन्होंने इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए आवश्यक के वाई सी वे घर बैठे अपनी ही एन्ड्रायड मोबाइल किसी स्मार्ट फोन से कर सकते है। यदि कोई दिक्कत आ रही है तो घबराये नही वे सीएससी पर आकर अपना के वाई सी करा सकते है। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायतों में नियुक्त पंचायत सहायकों के माध्यम से भी उक्त सभी कार्य करने कराने को लेकर विस्तार से बताया। वहीं सहज जन सेवा केंद्र संचालकों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में के वाई सी कराने, पूर्व सैनिकों के के वाई सी कराने व जीवित प्रमाण पत्र गांव से ही प्रस्तुत कर देने विषयों पर ग्रामीणों को बताया गया।बैठक में रोजगार सेवक नीरज मिश्र व पंचायत सहायक सोनम गुप्ता सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली।पं विद्या निवास की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी
Post Views: 610 मुगलसराय। पं विद्यानिवास मिश्र की पुण्यतिथि पर विद्याश्री न्यास श्रद्धानिधि न्यास एवं लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दीनदयाल उपाध्याय नगर के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित यज्ञ की सनातन परंपरा विषयक संगोष्ठी और संस्कृत कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरेराम त्रिपाठी द्वारा मांँ सरस्वती, पंडित जी और पं प्रसिद्ध नारायण मिश्र के […]
चंदौली।कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की लगाायी डूबकी
Post Views: 418 चहनियां। कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को परम्परागत रूप से पश्चिम वाहिनी मां गंगा के तट बलुआ में मंगलवार की अल सुबह से ही गंगा में डुबकी लगाने के लिए आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही क्षेत्र के सैकड़ो आस्थावान गंगा में डुबकी लगाकर गंगा घाट पर उपस्थित […]
चंदौली।बाइक सवार को ४६ लाख के हेरोइन के साथ पकड़ा
Post Views: 404 चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान नवही पुलिया से एक हेरोइन तस्कर को धर दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने 46 लाख का हीरोइन बरामद कर मय बाइक सहित कोतवाली ले आयी उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर रामवीर सिंह […]