Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

तमिलनाडु में टीका लगवाने पर लोगों को दिए जा रहे गिफ्ट, सोने के सिक्के,


  1. चेन्नई। देश के कई हिस्सों में गांव-ढाणियों पर लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवा रहे। उन्हें डर है कि वैक्सीन से जान न चली जाए। लोगों का यह डर बड़े शहरों में भी देखा जा रहा है। ऐसे में वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाने के लिए लोगों को अब गिफ्ट बांटे जा रहे हैं। तमिलनाडु के कोवलम में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को बिरयानी और मोबाइल रिचार्ज का कूपन दिया जा रहा है। इसके अलावा साप्ताहिक लकी ड्रा भी चल रहा है, जिसके विजेता सोने के सिक्के, मिक्सर, ग्राइंडर, स्कूटी, वॉशिंग मशीन जीत सकते हैं।

सोने के सिक्के, मिक्सी या स्कूटी का नाम सुनकर कोई भी चौंक जाएगा, लेकिन तमिलनाडु में यह पहल एसटीएस फाउंडेशन, सीएन रामदास ट्रस्ट और न्यूयॉर्क की संस्था (एनजीओ) चिराग ने सच में शुरू की है। बता दिया जाए कि, सीएन रामदास ट्रस्ट में डॉन बॉस्को स्कूल के 1992 बैच के छात्र हैं और न्यूयॉर्क में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव फर्नांडो ने चिराग की स्थापना की थी। अब ये दोनों ट्रस्ट फंड जुटाते हैं, वहीं एसटीएस फाउंडेशन फील्ड पर काम करती है।

सीएन रामदास सीडी ट्रस्ट के गिरीश का कहना है कि, वे कोवलम को कोरोना-मुक्त बनाने में जुटे हुए हैं। उनका पहला प्रोजेक्ट सफल भी रहा है और अब दूसरे गांवों में भी ऐसी योजना शुरू करेंगे।